15 वर्षों से अधिक का सफर, उच्च मानकों पर आधारित कार्य में निपुणता
अगर आप वीडियो एडिटिंग के लिए परफेक्ट प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं तो एक बार e radio india को अवश्य आजमाएं। कंपनी के लिए प्रोफाइल बनाना हो, डिजिटल प्रमोशन के लिए वीडियो, प्रोडक्ट की ब्रांडिंग के लिए शाॅर्ट फिल्म के साथ-साथ न्यूज वीडियो की हाई क्वालिटी सर्विस साधारण मूल्यों पर उपलब्ध है।
ये सभी सुविधाएं आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी अत: आपको ऑफिस आने की भी झंझट से मुक्ति मिलेगी। सर्विस बुक करने के बाद पेमेंट जमा करते ही एक से दो घंटे में आपको वीडियो एडिट होकर डेलिवर कर दी जाती है।
अब तक हमारे साथ सैकड़ों संतुष्ट ग्राहकों को सहयोग है और निरंतर अपनी सर्विस में सुधार की ओर अग्रसर हैं। तो आप भी बनें हमारे इस महायज्ञ का हिस्सा और जुड़ें हमारे साथ।