GRAMIN SEWA MISSION 2021

#ग्रामीण_सेवा_मिशन_2021 के अंतर्गत प्रथम चरण में रिखणीखाल ब्लॉक के 80 ग्रामसभा कलीगाड तल्ला, मंज्याड़ी, बुलेखा, खनेता तल्ला, उनेरी, कोटनाली, अंगनी, घेड़ी, सिनाला, घोटला, कंडिया मल्ला, बयेला तल्ला, बयेला मल्ला, हिटोली, सेन्दी, सुन्द्रोली, सिरवाणा, सिलबड़ी, सिमलसैण, दलमोटा, सिलबड़ी, सुलमोड़ी, दुन्गधार, देवखर, टकोली, बनगढ़, अगरोड़ा, जुई, धमधार, झर्त, काण्डा, कर्तिया और कुमलडी में ग्राम प्रधान और आशा वर्कर को हर ग्रामसभा में इमर्जेंसी इस्तेमाल की दवा की 5 किट, थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, वेपोराइजर, सैनेटाईजर, 3 प्लाई मास्क, कपड़े के रियूजेबल मास्क और एन 95 मास्क प्रदान किए जाएंगे। आशा या प्रधान इन यंत्रो के उपयोग से गांव में बीमारो पे नजर रखेंगे और किसी पे कोराना के लक्षण लगने पे मेडिकल औफिसर को काल करके सूचित करेगें और उनके निर्देशानुसार दी हुई दवा की किटों से संभावित रोगी को दवा , मास्क, थर्मामीटर व सैनेटाईजर आदि उपलब्ध कराएगे। इस प्रकार जल्दी पहचान कर उपचार एंव रोकथाम में मदद मिलने की संभावना हैं। प्राथमिक उपचार केंद्र में भी यह सभी सामन एवं ग्लूकोमीटर ब्लड प्रेशर मीटर हिमोग्लोबिन मीटर भी दिए गए है पुलिस स्टेशन रिखणीखाल एवं दिया गया है ुछ चुने हुए लोगो को भी इन्फ्रारेड थर्मामीटर देने का विचार है ताकि बाज़ार या अन्य अधिक जनसंख्या वाली जगहों पर बिना किसी को छुए संभावित संक्रमितों की पहचान की जा सके।