About

Hindi department

केलकर्स वी.जी. वझे महाविद्यालय के स्थापना वर्ष से ही हिन्दी विभाग शुरू किया गया। हिन्दी विभाग के द्वारा हिन्दी के विकास एवं विद्यार्थियों में हिन्दी के प्रति ललक पैदा करने की दृष्टि जागृत की जाती रही है। हिंदी साहित्य में स्नातक पदवी का पाठ्यक्रम तीन वर्ष (छह सत्र) का है। इस पाठ्यक्रम में हिंदी गद्य एवं काव्य, हिंदी साहित्य का इतिहास, व्याकरण, मीडिया, गद्य एवं पद्य साहित्य, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ प्रयोजनमूलक हिंदी और लेखन कौशल को सम्मिलित किया गया है।

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाना तथा हिंदी साहित्य के प्रति अभिरुचि जागृत करना है साथ ही विद्यार्थियों में हिन्दी साहित्य से स्नातक होने के उपरांत रोजगार की संभावनाओं से भी परिचित कराना है। विद्यार्थियों में सृजनात्मकता तथा मंच पर आने वाले भय को दूर करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया जाता है।