Ashish Kumar  

Marks : 494           98.8 %

Kashish Bharti

Marks : 485           97 %

90% ACHIEVER  Congratulations

सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा दशवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

शहर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।विद्यालय के छात्र आशीष कुमार ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया है साथ ही पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को भी तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।आशीष कुमार के बाद छात्रा कशिश भारती ने 97 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा रौशनी कुमारी  95.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय टॉपर बनी है।इसबार कुल 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है।कुल 77  विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत 126 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत तथा 183 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।विदित हो कि सर्वप्रथम सत्र 2018-19 की छात्रा नेहा प्रिया ने सर्वाधिक  96.2 अंको प्राप्त किया था जिसे पिछले वर्ष साक्षी कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर पीछे कर दिया था लेकिन इस वर्ष आशीष कुमार ने 98.8 प्रतिशत अंक लाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल परीक्षार्थियों की सफलता के लिए अपनी शुभकामना प्रेषित की है।उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए।लेकिन ये टूटते और बनते रिकॉर्ड आगे की पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं।विगत वर्षों में हमारे विद्यार्थियों ने अपने परीक्षा परिणाम में उत्तरोत्तर विकास किया है।नेशनल टॉपर बनने की दिशा में सतत प्रयत्नशील एवं संकल्पित हमारे विद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों के लिए इस वर्ष का परीक्षा परिणाम संजीवनी साबित होगा।95 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की अपनी योजना को भी दुहराते हुए उन्होंने सभी वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 95 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उनको लैपटॉप देने की घोषणा की।आज परीक्षा परिणाम के प्रकाशन के बाद कई छात्र/छात्राओं को विद्यालय परिसर में बुलाकर फूल माला से स्वागत किया गया साथ ही सभी को मिठाई भी बांटी गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वसंत दाश प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह शिक्षक अखिलेश्वर झा, आनंद कुमार,अजित मिश्रा ,आर एन पांडेय,संगीता सिन्हा आदि उपस्थित थे।