हरियाणा राज्य में सरकारी विद्यालयों के सभी छात्रों को, आवश्यक रूप से कक्षा स्तर तक ले कर आना सक्षम-हरियाणा का लक्ष्य है I अधिगम संवर्धन कार्यक्रम, कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के अधिगम स्तर में प्रत्यक्ष रूप से सुधार हेतु, एक उपचारी कदम है I
DigiLEP, टेक्नोलॉजी के उपयोग द्वारा, इस उपचारी कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का प्रयास है I 145 whatsapp ग्रुपों के माध्यम से 28,000 से अधिक प्राथमिक अध्यापक इससे जुड़े हैं I इन ग्रुपों के द्वारा, LEP की मूल अवधारणा, शिक्षण-अधिगम तकनीक एवं कक्षावार दक्षताओं पर आधारित छोटे विडियो, पोस्टर, आलेख- जानकारियाँ आदि, अध्यापकों से साझा की जाती हैं I