अंग्रेजी भाषा भाषा का ज्ञान आज के समय में एक जरूरत सी बन गया है , अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के भारत में निवेश बढ़ा देने के बाद भारतीयों युवाओ के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे | इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए , CSC Academy के माध्यम से एक बहुत रोचक और ज्ञान-वर्धक कोर्स जो किसी भी व्यक्ति को अंग्रेजी में बात करना सिखाता है, शुरू किया गया है | सन 2014 में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कौशल विकास योजना का शुभांरभ किया गया था , तब से लेकर आज तक बहुत सारी कम्पनिया इस योजना का हिस्सा बन रही है | अंग्रेजी बोलना सीखने का यह कोर्स करवाने के लिए विश्व विख्यात संस्थान ब्रिटिश कॉउन्सिल ने इस योजना में साथ देने का शुभ काम किया है | और इस योजना को धरातल पर उतारा है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री क्रिस श्रीकांत जी ने English Strokes के नाम से चलाये गए इस कोर्स को सिर्फ एक वीडियो कोर्स की तरह प्रस्तुत नहीं किया गया है बल्कि एक सुगठित प्रकिर्या के जरिये अंग्रेजी बोलना सिखाया जाता है | यह एक डिजिटल कोर्स है जिसको क्रिस श्रीकांत अपनी 6 काल्पनिक लोगो (Virtual Candidates) की टीम के साथ सिखाते है | इस कोर्स को मोबाइल फ़ोन पर एप्लीकेशन के माध्यम से या कंप्यूटर/लैपटॉप पर वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है | यह कोर्स ऑनलाइन कोर्स की तरह नहीं होता है जिसकी कोई टाइमिंग निश्चित होती हो , इस कोर्स को आप जब चाहे, जिस स्थान पर चाहे , जिस समय चाहे सीख सकते है |
यह कोर्स कौन कर सकता है :-
यह कोर्स स्कूल स्टूडेंट्स, सभी कॉलेज स्टूडेंट्स , नौकरी पेशा लोग, गृहणिया , व्यापारी या अन्य कोई भी व्यक्ति कर सकते है |
इस कोर्स में अलग अलग परिस्थिति एवं स्थान पर कैसे बात की जाती है वह भी सिखाया गया है, जैसे कि इंटरव्यू में बात करना, व्यापारी द्वारा ग्राहक से बात करना, किसी रेंस्तरा में जाकर बात करना आदि |
Online Certificate कोर्स करने के लाभ :-
इस कोर्स के अंदर 4 लेवल है -
i). Basic Learning Practice
ii). Beginners Level
iii) .Intermediate Level
iv). Advance Level
Student Visit Official Website: www.englishstrokes.com and get access above courses.
स्टूडेंट अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी स्तर से शुरुवात कर सकते है | कोर्स के फायदे :
i) British Council से प्रमाणित 04 प्रमाणपत्र/ Certificate
ii) अंग्रेजी ग्रामर में सुधार.
iii) धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने में सहायक
iv) अंग्रेजी पढ़ने की गति में सुधार
v) अंग्रेजी सुनकर समझने की गति में सुधार, Improvement in Listening Abilities
vi) सही स्थान पर सही शब्दों का चयन करने की क्षमता में सुधार
इस पूरे प्रोग्राम में 5 अलग अलग कोर्स है जिनको 5 विषय की तरह देखा जा सकता है |
i) डिजिटल साक्षरता / Digital Literacy
ii) वित्त (फाइनेंस) साक्षरता / Financial Literacy
iii) रिटेल -सेल्स / Retail-Sales Skills
iv) व्यावसायिक साक्षरता / Entrepreneurship Development
v) नौकरी/व्यवसाय कौशल / Power Job Skills
Student Visit Official Website: www.careerstrokes.com and get access above courses.
यह कोर्स कौन कर सकता है :-
यह कोर्स 14 साल या अधिक के स्कूल स्टूडेंट्स, सभी कॉलेज स्टूडेंट्स , नौकरी पेशा लोग, गृहणिया , व्यापारी या अन्य कोई भी व्यक्ति कर सकते है (नौकरी ढूंढ रहे विद्यार्थियों के लिए अधिक लाभदायक है )
इस कोर्स में अलग अलग परिस्थिति एवं स्थान पर कैसे बात की जाती है वह भी सिखाया गया है, जैसे कि इंटरव्यू में बात करना, व्यापारी द्वारा ग्राहक से बात करना, किसी रेंस्तरा में जाकर बात करना आदि |
किसी भी नौकरी या व्यवसाय में एक नहीं अपितु बहुत सारी योजओ को बनाने की जरूरत होती है जैसे कि फाइनेंस की डिटेल्स रखना , ऑर्डर्स की एंट्री करना , थोक एवं खुदरा मूल्य से सामान बेचना या खरीदना , सामन बेचने का सही तरीका, मार्केटिंग का सही ज्ञान और अपनी नौकरी या व्यवसाय को सुचारु रूप से चलाये रखना , यह पूरा प्रोग्राम इन सब विषयो पर आपका ज्ञान बढ़ाने में मददगार है |
इस कोर्स के अंदर 5 sub courses है | जिनको पूरा करने पर आपको NSDC द्वारा सत्यापित प्रमाणपत्र प्राप्त होगा जो रोजगार के अवसर खोलने में आपकी मदद करेगा |
कोर्स में रजिस्ट्रेशन कैसे किया जायेगा (CSC Skill India द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया) :
ऑनलाइन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवा कर User ID & Password प्राप्त करने के लिए आप निचे दिए गए UPI ID या Paytm No. के माध्यम से Payment करे एवं उसके बाद Apply Now पर क्लिक करे और ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म भरे या अपना Full Details Whatsapp करे.
1) Click here- Apply Now इस लिंक पर क्लिक करे और ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म भरे या Course Fee पेमेंट करने के बाद अपना Full Details Whatsapp पर भेजें /
2). Rs.499/- का पेमेंट UPI ID- sdigitalpay@icici पर करे (आप Paytm, Google pay, Phone pe , BHIM UPI ID किसी भी माध्यम से Payment कर सकते है , पेमेंट का स्क्रीन-शॉट 9973430835 पर अवश्य भेजे).
3) .सफल भुगतान और फॉर्म सबमिट या Full Details Whatsapp पर भेजने के बाद आपका User ID और Password आपके पंजीकृत ईमेल /मोबाइल पर भेज दिया जाएगा /
संपर्क सूत्र :-
भारत के किसी राज्य से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए CSC Skill Center को नियुक्त किया गया है | सेण्टर प्रभारी किसी भी राज्य के आवेदक का आवेदन लेने के लिए अधिकृत है |
Whatsapp or Call- 9973430835