उद्देश्य : उदयपुर शहर में कोरोना के उपचार के लिए सरकारी और प्राइवेट हाॅस्पिटल में किसमें कितने-कितने बेड्स (सामान्य बेड, आक्सीजन सर्पोटेड बेड, आईसीयु बिना वेन्टीलेटर बेड एवं वेन्टीलेटर के साथ) खाली है की लाइव स्थिति जानने के लिए इस वेबसाईट को बनाया गया है। हाॅस्पिटल के रोड मैप से हाॅस्पिटल की दूरी और रास्ता भी जाना जा सकता है। कोरोना से सम्बधित सर्कुलर एवं गाईडलाईन की जानकारी भी मिलती हैं। सभी हाॅस्पिटल के हेल्प डेस्क नम्बर भी दिये गये हैं जिस पर सम्पर्क कर आप हाॅस्पिटल से सम्बधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। वेबसाईट को बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव आंमत्रित हैं।
किसी भी तरह की शिकायत के लिए राजस्थान सम्पर्क हेल्पलाईन 181 पर डायल करें