About

हमारा महाविद्यालय

हमारे गौरव पूर्ण संस्थान शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना मध्यप्रदेश शासन की खुला शिक्षा नीति ( OPEN DOOR EDUCATION POLICY) के अंतर्गत 1964 में स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री द्वार की गयी थी. संस्था का प्रारंभ सिविल इंजीनियरिंग संकाय की 30 सीट पर त्रिवर्षीय पत्रोपाधी पाठ्यक्रम से हुआ था .

आज हमारे महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रोनिक्स टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग संकाय में 60-60 सीटो की प्रवेश क्षमता के साथ त्रिवर्षीय पत्रोपाधी पाठ्यक्रम संचालित है, जो राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सम्वद्ध है .

संस्था 8.415 हेक्टेयर के विस्तृत भूमि क्षेत्र पर फैली है , जिसमें मुख्य भवन, दो महिला छात्रावास, प्रयोगशालायें , कंप्यूटर केंद्र , कर्मशाला, ग्रंथालय और स्टाफ के लिए आवास और खेल के मैदान शामिल है.

संस्था अशोकनगर रल्वे स्टेशन, और बस स्टेंड से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर विदिशा रोड पर स्थित है, अशोकनगर जिला मुख्यालय है, यह कोटा बीना रेल मार्ग पर बीना से 75 किलोमीटर दूर है. आगरा मुम्बई हाईवे पर स्थित गुना से यह 45 किलोमीटर दूर है. भोपाल, ग्वालियर और इंदौर से रेलमार्ग और सड़क मार्ग से जुड़ा है.