27-04-2020
मुंगेर जिले के तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट/गाइड, जो राज्य पुरस्कार का फॉर्म भरेंगे, को सूचित किया जाता है कि जिला मुख्यालय, मुंगेर के प्रशिक्षक द्वारा उनकी तैयारी ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है।
ऑनलाइन तैयारी में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
https://forms.gle/dagZCS5LKRZMCXr68
ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक जानकारी:-
* ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए स्वयं के ईमेल आईडी का प्रयोग करें।
* एक ईमेल आईडी से एक ही फॉर्म भरा जा सकेगा।
* फॉर्म भरने से पहले निम्न कागजात तैयार रखे, इसे अपलोड करना आवश्यक है -
1. विद्यालय द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण-प्रत्र या परिचय-पत्र या Matric/Inter Exam का प्रवेश-पत्र (जिसमे जन्मतिथि वर्णित हो)
2. आधार कार्ड
3. प्रथम सोपान का प्रमाण-पत्र
4. द्वितीय सोपान का प्रमाण-पत्र
5. तृतीय सोपान का प्रमाण-पत्र (वर्ष 2018 एवं 2019 के लिए अनिवार्य नही है)
6. स्वयं का पासपोर्ट आकर का फोटो
ऑनलाइन पढ़ाई हेतु एक अलग Whatsapp Group बनाया गया है, जिसमे सभी प्रोजेक्ट की तैयारी करायी जाएगी। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उसे समझाया जाएगा एवं उनसे वार्ता भी की जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको ग्रुप में जोड़ दिया जायेगा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए आप सभी Play Store से Zoom Cloud App जल्द ही डाऊनलोड कर लें।
नोट:- किसी भी प्रकार की तकनीकि सहायता के लिए मुझसे सीधे सम्पर्क कर सकतें है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30.04.2020 तक निर्धारित थी, जिसे 05.05.2020 तक विस्तारित किया जाता है।
01-09-2019
भारत स्काउट और गाइड, मुंगेर के सभी द्वितीय सोपान उर्त्तीण स्काउट/गाइड को सूचित किया जाता है कि तृतीय सोपान प्रशिक्षण-सह-परीक्षण शिविर, 2019 में भाग लेने हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन जिला मुख्यालय, पीपलपांती रोड, मुंगेर में जमा किया जाना है। जिसकी अंतिम तिथि 30.09.2019 तक निर्धारित की जाती है।
08-08-2019
मुंगेर जिले के सभी स्काउट/गाइड को सूचित किया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के परेड का अभ्यास जारी है। जिन स्काउट/गाइड को परेड में भाग लेना है वो कल सुबह 07:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जिला मुख्यालय, मुंगेर में आकर अपना पंजीयन कराते हुए अभ्यास में भाग ले सकते है। जिन स्काउट/गाइड का परेड के अभ्यास में प्रदर्शन अच्छा होगा, उन्हें ही 15 अगस्त को पोलो मैदान, मुंगेर में होने वाले परेड में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
18-07-2019
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, पटना द्वारा राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर (स्काउट), 2019 की तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गयी है। मुंगेर जिले से सभी राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में सम्मलित होने वाले स्काउट निम्न लिखित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षण शिविर में भाग ले सकते है :-
शिविर स्थल :- स्काउट भवन, भागलपुर
शिविर अवधि :- 01.08.2019 से 05.08.2019 तक
स्काउटों को भोजन एवं जलपान की व्यवस्था शिविर की ओर से की जाएगी। वहीं स्काउटों को पूरी वर्दी, साथ में नोट बुक, पेन, चार्ट पेपर, पांच मीटर सूत की रस्सी, लाठी, थाली, ग्लास, पानी की बोतल, मौसम के अनुकूल कपड़ा, बिछावन, नित्य व्यवहार का सामान साथ लाना होगा। स्काउटों को अपने साथ जांच शिविर से संबंधित सभी कागजात, लॉग, बुक, विद्यालय प्रधान के द्वारा सत्यापित जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज के दो फोटो, आधार नंबर एवं ईमेल आईडी लाना है। जिले के प्रत्याशी स्काउटों को 01-08-19 को शिविर में अपने स्काउट मास्टरों के साथ उपस्थित होकर पंजियन कराना है। जिसमें पंजियन शुल्क 15 रुपये, राज्य विकास शुल्क 35 रुपये, प्रमाण पत्र शुल्क 10 रुपये और शिविर शुल्क 300 रुपये है। शिविर में भाग लेने वाले स्काउट सदस्य को 360 रुपये देना होगा।
18-07-2019
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, पटना द्वारा राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर (गाइड), 2019 की तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गयी है। मुंगेर जिले से सभी राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में सम्मलित होने वाली गाइड निम्न लिखित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षण शिविर में भाग ले सकती है :-
शिविर स्थल :- स्काउट भवन, भागलपुर
शिविर अवधि :- 26.07.2019 से 30.07.2019 तक
गाइडों को भोजन एवं जलपान की व्यवस्था शिविर की ओर से की जाएगी। वहीं गाइडों को पूरी वर्दी, साथ में नोट बुक, पेन, चार्ट पेपर, पांच मीटर सूत की रस्सी, लाठी, थाली, ग्लास, पानी की बोतल, मौसम के अनुकूल कपड़ा, बिछावन, नित्य व्यवहार का सामान साथ लाना होगा। गाइडों को अपने साथ जांच शिविर से संबंधित सभी कागजात, लाग बुक, विद्यालय प्रधान के द्वारा सत्यापित जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज के दो फोटो, आधार नंबर एवं ईमेल आईडी लाना है। जिले के प्रत्याशी गाइड को 26-07-19 को शिविर में अपने गाइड कैप्टन के साथ उपस्थित होकर पंजियन कराना है। जिसमें पंजियन शुल्क 15 रुपये, राज्य विकास शुल्क 35 रुपये, प्रमाण पत्र शुल्क 10 रुपये और शिविर शुल्क 300 रुपये है। शिविर में भाग लेने वाले गाइड सदस्य को 360 रुपये देना होगा।
26-05-2019
आज दिनांक-26.05.2019 (रविवार) को 10:00 बजे पूर्वाहन से 01:00 बजे अप0 तक भारत स्काउट और गाइड, जिला मुख्यालय, मुंगेर के सभागार में श्री विवेक कुमार आज़ाद की अध्यक्षता में राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्न निर्देश दिए गए:-
1. सभी स्काउट-गाइड का वर्दी पूरी तरह से तैयार होना चाहिए।
2. सभी स्काउट-गाइड का लॉग बुक, बैज बुक, सर्विस बुक आदि की तैयारी होनी चाहिए। इस हेतु जिला मुख्यालय, मुंगेर में दिनांक 27.05.19 से 15.06.19 तक समय-10:00 बजे पूर्वा0 से 03:00 बजे अप0 तक राज्य पुरस्कार के सभी विषयों की तैयारी करायी जाएगी। जिसमें सभी स्काउट-गाइड पूरी वर्दी में भाग लेंगे।
3. तैयारी के दौरान सभी स्काउट-गाइड प्रोजेक्ट फ़ाइल बनाने हेतु आवश्यक सामग्री जैसे:- क्लासमेट का पेपर, ब्लू एवं काला कलम, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल, टिफिन एवं पानी का बोतल आदि अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आएंगे।
16-03-2019
कल दिनांक-17.03.2019 (रविवार) को समय-10:00 बजे पूर्वा0 से 01:00 बजे अप0 तक जिला मुख्यालय खुला रहेगा।
11-01-2019
स्वामी विवेकानन्द की जयंती (12 जनवरी) के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड, जिला मुख्यालय, मुंगेर द्वारा जिले के सभी स्काउट-गाइड के लिए भाषण, पेन्टिंग एवं क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक प्रतियोगिता में सफल स्काउट-गाइड को प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का कार्यक्रम निम्न प्रकार है :-
1. प्रतियोगिता की तिथि :- दिनांक 11.01.2018 (शुक्रवार)
2. प्रतियोगिता का समय :-
(क) भाषण प्रतियोगिता - 01:00 अप0 से 01:45 बजे अप0 तक।
(ख) पेन्टिंग प्रतियोगिता - 02:00 अप0 से 02:45 बजे अप0 तक।
(ग) निबंध प्रतियोगिता - 03:00 अप0 से 03:45 बजे अप0 तक।
3. प्रतियोगिता का स्थान :- भारत स्काउट और गाइड, जिला मुख्यालय, पीपलपांती रोड, मुंगेर
4. परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण :- दिनांक 12.01.2019 (शनिवार), समय 12:30 बजे अप0।
नोट:-
1. प्रत्येक स्काउट/गाइड तीनों प्रतियोगिता में भाग ले सकतें है।
2. प्रत्येक प्रतियोगिता के लिये 45 मिनट का समय निर्धारित है।
3. पेन्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्काउट/गाइड को पेन्टिंग करने का सारा सामान साथ मे लाना आवश्यक होगा।
4. प्रतियोगिता में केवल मुंगेर जिले के स्काउट/गाइड ही भाग ले सकते हैं।
5. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत स्काउट और गाइड, जिला मुख्यालय, पीपलपांती रोड, मुंगेर में सम्पर्क करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फर्म भरें।
26-05-2018
सत्र 2018 - 19 में जा रहे सभी राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति एवार्ड स्काउट्स और गाइड्स के प्रतिभागियो को सूचित किया जाता है की आगामी दिनांक :- 28/05/2018 दिन-सोमवार से जिला मुख्यालय, मुंगेर में प्राथमिक चिकित्सा एवं सहायता की जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण में जो प्रतिभागी भाग लेंगे, उन्हें ही मुंगेर के प्रसिद्ध "डॉ0 सुनील कुमार सिंह" के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अतः उक्त प्रशिक्षण में सभी राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति एवार्ड जा रहे स्काउट्स और गाइड्स की उपस्थिति अनिवार्य है।
06-06-2018
मुंगेर जिले के ऋषिकुण्ड में चल रहे प्रसिद्ध मलेमास मेला के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ लगने के कारण भीड़ नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करने, खोए हुए बच्चों को परिवार से मिलाने, भूले-भटके राहगीरों को राह दिखाने, पेयजल सेवा आदि हेतु सेवा शिविर का आयोजन हेतु दिनांक-07.06.18 से 13.06.18 तक किया गया है।
06-06-2018
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, पटना द्वारा राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर (स्काउट), 2018 की तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गयी है। मुंगेर जिले से सभी राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में सम्मलित होने वाले स्काउट निम्न लिखित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षण शिविर में भाग ले सकते है :-
शिविर स्थल :- मॉडल उच्च विद्यालय +2, मुंगेर
शिविर अवधि :- 26.06.2018 से 30.06.2018 तक
स्काउटों को भोजन एवं जलपान की व्यवस्था शिविर की ओर से की जाएगी। वहीं स्काउटों को पूरी वर्दी, साथ में नोट बुक, पेन, चार्ट पेपर, पांच मीटर सूत की रस्सी, लाठी, थाली, ग्लास, पानी की बोतल, मौसम के अनुकूल कपड़ा, बिछावन, नित्य व्यवहार का सामान साथ लाना होगा। स्काउटों को अपने साथ जांच शिविर से संबंधित सभी कागजात, लॉग, बुक, विद्यालय प्रधान के द्वारा सत्यापित जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज के दो फोटो, आधार नंबर एवं ईमेल आईडी लाना है। जिले के प्रत्याशी स्काउटों को 26 जून को शिविर में अपने स्काउट मास्टरों के साथ उपस्थित होकर पंजियन कराना है। जिसमें पंजियन शुल्क 15 रुपये, राज्य विकास शुल्क 35 रुपये, प्रमाण पत्र शुल्क 10 रुपये और शिविर शुल्क 300 रुपये है। शिविर में भाग लेने वाले स्काउट सदस्य को 360 रुपये देना होगा।
06-06-2018
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, पटना द्वारा राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर (गाइड), 2018 की तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गयी है। मुंगेर जिले से सभी राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में सम्मलित होने वाली गाइड निम्न लिखित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षण शिविर में भाग ले सकती है :-
शिविर स्थल :- स्काउट भवन, भागलपुर
शिविर अवधि :- 11.07.2018 से 15.07.2018 तक
गाइडों को भोजन एवं जलपान की व्यवस्था शिविर की ओर से की जाएगी। वहीं गाइडों को पूरी वर्दी, साथ में नोट बुक, पेन, चार्ट पेपर, पांच मीटर सूत की रस्सी, लाठी, थाली, ग्लास, पानी की बोतल, मौसम के अनुकूल कपड़ा, बिछावन, नित्य व्यवहार का सामान साथ लाना होगा। गाइडों को अपने साथ जांच शिविर से संबंधित सभी कागजात, लाग बुक, विद्यालय प्रधान के द्वारा सत्यापित जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज के दो फोटो, आधार नंबर एवं ईमेल आईडी लाना है। जिले के प्रत्याशी गाइड को 13 जुलाई को शिविर में अपने गाइड कैप्टन के साथ उपस्थित होकर पंजियन कराना है। जिसमें पंजियन शुल्क 15 रुपये, राज्य विकास शुल्क 35 रुपये, प्रमाण पत्र शुल्क 10 रुपये और शिविर शुल्क 300 रुपये है। शिविर में भाग लेने वाले गाइड सदस्य को 360 रुपये देना होगा।