केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं की श्रंखला में भावक नवीनतम है। यह पत्रिका हिंदी साहित्य सृजन एवं चिंतन के विविध आयामों पर केंद्रित है। पत्रिका में इसकी निर्धारित विषयवस्तु के अनुरूप शोधपत्र एवं चिंतनपरक आलेख प्रकाशित किए जाएँगे। ये आलेख हिंदी साहित्य और तुलनात्मक भारतीय भाषा-साहित्य एवं आनुषंगिक विषयों पर आधारित होंगे।
प्रवेशांक के बाद अभी इस पत्रिका का दूसरा अंक प्रकाशित हुआ है।
द्वितीय अंक : खंड-1, अंक-2, पौष-फाल्गुन 2075/ जनवरी-मार्च ,2019