The Unknowing Sage
A COMPREHENSIVE WEBSITE DEVOTED TO THE LIFE AND WORK OF
BABA FAQIR CHAND (1886-1981)
From Books to Films to Websites
A COMPREHENSIVE WEBSITE DEVOTED TO THE LIFE AND WORK OF
BABA FAQIR CHAND (1886-1981)
From Books to Films to Websites
TWO OPTIONS: Free PDF Download of Book Here | Paperback Available from Amazon |
TWO OPTIONS: Free PDF Download of Book Here | Paperback Available from Amazon |
यह पुस्तक मैं प्रोफेसर भगत राम कमल जी को समर्पित करता हूं। मैं उन्हें सन 1978 की गर्मियों से जानता हूं जब मुझे प्रोफ़ेसर भगत राम कमल जी को जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। हम पहली बार मानवता मंदिर में मिले थे जहां प्रोफ़ेसर कमल ने मेरे और बाबा फ़कीर चंद जी के बीच संपर्क का कार्य व्यक्तिगत रूप से किया था। 1978 में मैंने (प्रोफ़ेसर जुर्गेंसमेयेर Professor Juergensmeyer के साथ) जो फ़कीर का पहला इंटरव्यू लिया था उसमें उन्होंने हमारी मदद की थी। इसका शीर्षक था “द मास्टर स्पीक्स टू द फॉरेनर्स (The Master Speaks to the Foreigners)”। इस समय किसी भी अन्य जीवित व्यक्ति के मुकाबले प्रोफ़ेसर कमल, बाबा फ़कीर चंद जी की शिक्षाओं को बेहतर समझते हैं और फ़कीर के मौलिक और अटल दर्शन के प्रति उनकी अंतर्दृष्टि अनूठी है। इनकी कुशाग्र प्रज्ञा और मार्गदर्शन के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता।