हिन्दू कैलेंडर का प्रथम माह चैत्र माह है।
हिन्दू धर्म के माह के दो हिस्से होते हैं पहला शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष।
चैत्र माह की शुरुआत शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है और इस तिथि से ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है।
हिन्दू कैलेंडर का प्रथम माह चैत्र इस बार 8 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक रहेगा।
चैत्र शुक्ल की पहली तिथि से नवरात्रि का आरंभ होता है,
बही खाते का नवीनीकरण और मंगल कार्य की शुरुआत मार्च में ही होती है।
ग्रह, ऋतु, मास, तिथि एवं पक्ष आदि की गणना भी चैत्र प्रतिपदा से ही की जाती है।
मार्च से ही सूर्य मास के अनुसार मेष राशि की शुरुआत भी मानी गई है।
भगवान ब्रह्माजी ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही सृष्टि की रचना शुरू की थी।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से ही सत युग का प्रारंभ माना जाता है।
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी कहते हैं।
नाम यश और पद प्रतिष्ठा के लिए सूर्य की उपासना करें।
शक्ति और ऊर्जा के लिए देवी की उपासना करें।
Read more: Festivals | Vrat| Horoscope Analysis | Today Panchangam