एस्ट्रो परम मित्र ज्योतिष एवं आध्यात्मिक संस्था 


एस्ट्रो परम मित्र ज्योतिष एवं आध्यात्मिक परिवार से मैं संदीप माथुर आपका सभी का हार्दिक  स्वागत करता हूँ | 

मैं एक कायस्थ परिवार से हूँ| बचपन से ही ज्योतिष शास्त्र, अध्यात्मवाद, मेडिटेशन (ध्यान लगाना) आदि में मेरी बहोत रुचि रही है | 

मैं एक कॉमर्स का छात्र हूँ , मैने मार्केटिंग में MBA किया है और मैं प्राइवेट बैंक के लोन विभाग में ऑपरेशन एवं क्रेडिट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ| मैं पिछले 20 वर्षो से प्राइवेट बैंक में सेवायें दे रहा हूँ |

किन्तु मेरी ज्योतिष शास्त्र व अध्यात्म में रुचि अधिक होने के कारण मेने अंक ज्योतिष और समुद्र शास्त्र का अध्ययन किया और अपने ज्ञान से कई लोगों को सटीक मार्गदर्शन व उपाय दे कर अपनी सेवाएं प्रदान की है मेडिटेशन एवं साधना द्वारा गुरु आशीर्वाद से जातक की जन्मपत्रिका विवेचन, अंक ज्योतिष, समुद्रशास्त्र, रेकी, फेसरिडिंग व  जातक से सीधे बात कर के उनकी समस्याओं का समाधान करना आदि जो भी ज्ञान की प्राप्ति हुई है प्रभु और गुरु कृपा से मैने 18 वर्षों से करीब 10,000 से ज्यादा लोगों व उन सभी लोगों की समस्याएँ एवं परेशानियां जैसे: शिक्षा, केरियर, पैसे में बरकत नहीं है, प्रेम में धोखा, नौकरी में परेशानी, व्यापार अचानक रुक जाना, पारिवारिक रिश्ते, सामाजिक, आर्थिक परेशानी, प्रेम विवाह, उधर पैसा चुकता नहीं हो रहा है, कोर्ट-कचहरी से पीछा नहीं छूट रहा है व अन्य कई परेशानियों हेतु मार्गदर्शन व उपाय देने में सक्षम हुआ हूँ  तथा वे सभी लोग जिन्हें अपनी जन्म तिथि, जन्म स्थान, जन्म समय नहीं मालूम है उन्हें भी सफलता पूर्वक  मार्गदर्शन दिया है| गुरु और प्रभु के आशीर्वाद से मेरे द्वारा वे सभी देशवासी एवं विदेशी लोग चाहे वो नौकरी में हो, व्यापारी हो ,ग्रहणी हो, फिल्म कलाकार हो, मजदूर हो या किसी रियासत के राजा महाराजा हो सभी को अपनी सटीक भविष्यवाणी व सटीक उपायों से लाभ हुआ है |

यदि आप किसी को भी इस प्रकार की कोई भी समस्या है तो आप हम से संपर्क कर सकते है |


एस्ट्रो परम मित्र

हमारी सेवाओं हेतु सम्पर्क करें |मो. 86196 79860 

WhatsApp 94627 03643 

एस्ट्रो परम मित्र में आप सभी की भावनाओं एवं व्यक्तिगत बातों का सम्मान किया जाता है  और उनको गोपनीय रखा जाता है |