श्री लवकुश पटेल
255-सोरांव विधानसभा उपाध्यक्ष आईटी सेल
श्री लवकुश पटेल
255-सोरांव विधानसभा उपाध्यक्ष आईटी सेल
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष/वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार माननीया श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी
Union Minister of State for Commerce and Industry GOI, National President of Apna Dal(S), MP Mirzapur
सभी देशवासियों को क्षेत्र वासियों को एवं अपना दल यस परिवार की तरफ से रक्षाबंधन के पर्व पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
अपना दल यस जिंदाबाद मा दीदी अनुप्रिया पटेल जिंदाबाद आशीष पटेल जिंदाबाद
लवकुश पटेल विधानसभा उपाध्यक्ष सोरांव जनपद प्रयागराज गंगापार अपना दल यस
श्री लवकुश पटेल
As a political person, I have the power to change the government.
That is in the hands of the political leaders.
However, as a taxpayer, we have the right to be critical of the government and demand change.
We believe in Accountability
"When things go wrong in your command, start searching for the reason in increasingly large circles around your own desk."
-- Gen. Bruce Clarke
नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को विधानसभा सोरांव की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
Apna Dal-S
HAPPY NEW YEAR 2024
May this year bring new happiness, new goals, new achievements and a lot of new inspirations on your life. Wishing you a year fully loaded with happiness.
नया साल मुबारक हो
2024
यह वर्ष आपके जीवन में नई खुशियाँ, नए लक्ष्य, नई उपलब्धियाँ और ढेर सारी नई प्रेरणाएँ लेकर आए। आपके लिए शुभकामनाएँ कि यह वर्ष पूरी तरह से खुशियों से भरा हो।
पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
यह ग्रुप अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष/वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल जी एवं कैबिनेट मंत्री इंजीनियर आशीष कुमार पटेल जी के समर्थकों एवं अपना दल-एस पार्टी की विचारधारा के मानने वालों को मात्र समर्पित है।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के विचारों से अनुभव करने पर एहसास होता है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपने आप में एहसास करते हुए यही अनुभव किया कि किसी भी चुनाव में संगठन को असफलता नहीं सफलता चाहिए इसके लिए निम्न बिंदुओं पर विचार करना जरूरी है कैसे?
जहां तक हमारा अनुभव है कि अपना दल एस के संगठन में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में राजनैतिक अज्ञानता है जो संगठन में असफलता का सबसे बड़ा कारण है इसके लिए अपनी कमी को दूर करना होगा ।
पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आवेश में आकर ओवरकॉन्फिडेंस में कार्य करता है यह भी कारण है।
चुनाव के समय जब टिकट का समय आता है तो पदाधिकारी कार्यकर्ता टीम बनाकर टिकट मांगने और टिकट दिलाने की बात करता है जिसके कारण चुनाव में धोखा होता है।
हम सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में कुछ लोग संगठन को ना सफल होने देने का कार्य करते हैं और अपने को संगठन का मालिक भी साबित करते हैं ।
कुछ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने को एवं संगठन को भी बेचने का कार्य करते हैं ।
अधिक से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी-बड़ी बात बताकर संगठन को चलाना चाहते हैं जबकि अच्छी सोच और ईमानदारी से कार्य करने से संगठन सफल होता है ।
किसी भी संगठन में पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रतिष्ठा बनाकर टिकट की लड़ाई नहीं लड़ते बल्कि अपनी सलाह देने के बाद हाईकमान पर भरोसा रखते हुए उनके आदेशों का पालन करते हैं यह सबसे अहम बात है और यही होना भी चाहिए ।
असफलता का सबसे बड़ा कारण संगठन का पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता होता है और सफलता का भी सबसे बड़ा कारण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता होता है ।
विचार करने का सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि किसी भी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कैसा होना चाहिए! पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति अटल विश्वास रखना चाहिए चाहे पहाड़ नदियों में बदल जाए चाहे सूरज पश्चिम में निकल जाए चाहे दिन रात में बदल जाए लेकिन पदाधिकारी कार्यकर्ता को कितनी भी कुर्बानी क्यों न करनी पड़े लेकिन संगठन को कमजोर करना संगठन को कमजोर होने देना बर्दाश्त नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी भी संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता ही होता है और कार्यकर्ता ही सब कुछ करता है जो भी संगठन आगे बढ़ा है वह संगठन के जिम्मेदार लोगों की जिम्मेदारी से ही बढ़ा है यदि संगठन के लोग गैर जिम्मेदार हो जाते हैं तो संगठन फेल हो जाता है सफल होने में दिक्कत आती है ।
अपना दल एस के संगठन में जब अनुभव किया गया तो जिम्मेदार लोगों की संख्या कम और गैर जिम्मेदार लोगों की संख्या अधिक है जो असफलता का सबसे बड़ा कारण है।
यदि संगठन की तरफ गंभीरता से देखा जाता है तो अपने आप संगठन के जिम्मेदार और संगठन के गैर जिम्मेदार दिखाई देते हैं और अपने आप अलग हो जाते हैं जब तक संगठन में जिम्मेदारों की संख्या अधिक और गैर जिम्मेदारों की संख्या कम संगठन में नहीं होगी तब तक संगठन को सफल होने में दिक्कत आती रहेगी सबसे अहम बात तो यही होगी कि गैर जिम्मेदार लोगों को एक बार सजेशन देते हुए संगठन से बाहर कर देना चाहिए चाहे जो हो चाहे जैसा हो इतना करने के बाद अपने आप संगठन बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देने लगेगा।
अब अनुभव किया गया कि अधिकतर लोग संगठन को चलाने वाले दिखाई देते हैं जबकि संगठन चलाने की क्षमता किसी के अंदर नहीं है जिस समय संगठन के साथ चलने वाले लोगों की संख्या अधिक दिखाई देने लगेगी उसी समय यह साबित हो जाएगा कि अब संगठन सफल हो जाएगा इसको दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं पाएगी।
किसी भी व्यक्ति को किसी संगठन में या किसी कार्य में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता लेकिन सबसे पहले अपनी सोच को संगठन के प्रति या अपने कार्य के प्रति अपने आप को निपक्ष भाव से लगने और लगाने की जरूरत है ऐसे लोग कभी फेल नहीं होते वह हमेशा सफल होते हैं और हमेशा सफल होते रहेंगे
यदि एक बार संगठन के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में दूसरे संगठन को देखकर नहीं बल्कि अपने आप में अनुभव करते हुए केवल अपने आप में एहसास करलें कि अपने आप में कमी नहीं आने दूंगा चाहे जो भी कुर्बानी देना पड़े जहां तक हमारा अनुभव है कि संगठन कभी कमजोर नहीं होगा और संगठन सफल होने से कोई रोक नहीं पायेगा क्योंकि संगठन की सबसे मूल जड़ यही है संगठन की कमजोरी का कारण हम लोग खुद हैं कोई दूसरा नहीं है हम लोगों की कमी एक बहुत बड़ी कमी है जिसको हम कमी नहीं समझते जब तक इसको एहसास करते हुए अपनी कमी को कमी समझ जाएंगे उसी दिन संगठन की और अपनी सारी कमी दूर हो जाएगी क्योंकि अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी ने अपने आप में यही अनुभव किया था और अपने संगठन के सभी लोगों को यही बताया करते थे और इसी सोच के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपने आप में एहसास किया करती हैं।
Anupriya Patel (born 28 April 1981) is an Indian politician, teacher and social worker from the state of Uttar Pradesh who is the President of Apna Dal (Sonelal) party since 2016 and the Minister of State for Commerce and Industry of India since 7 July 2021.She represents Mirzapur in Lok Sabha since 2014. She was the Minister of State in the Ministry of Health and Family Welfare, Government of India, from 2016 to 2019.She was previously elected as a Member of the Legislative Assembly for the Rohaniya constituency of the Legislature of Uttar Pradesh in Varanasi, where she had fought a campaign in alliance with the Peace Party of India and Bundelkhand Congress from 2012 to 2014.
Life
Anupriya Patel is the daughter of Sone Lal Patel, who founded the Apna Dal (Sonelal) political party that is based in Uttar Pradesh.She was educated at Lady Shri Ram College for Women and Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University,formerly Kanpur University. She has a master's degrees in Psychology and also Masters in Business Administration (MBA),and has taught at Amity.
Career
Patel has been president of Apna Dal since the death of her father in October 2009.In 2012, she was elected as the member of Uttar Pradesh Legislative Assembly election, for the Rohaniya constituency in Varanasi.
In the 2014 general election, Patel's party campaigned in alliance with the Bharatiya Janata Party, led by Narendra Modi. She was elected as Member of Parliament from Mirzapur constituency. After the election, there were rumours that the two parties would merge but Patel rejected overtures intended to result in that.
Family
Krishna Patel is the mother of union minister and Apna Dal (S) president Anupriya Patel. Krishna Patel became the party president of Apna Dal (Kamerawadi) after Dr. Sone Lal Patel, founder of Apna Dal, died.Krishna Patel contested unsuccessfully from Pratapgarh Sadar assembly constituency Uttar Pradesh, seat for the 2022 election as Samajwadi Party alliance candidate.Dr pallavi patel is the sister of anupriya patel recently pallavi patel came in news Head line after defeating Deputy cm keshav prasad maurya in sirathu vidhan sabha
Mobile number and Whatsapp - 7457929628