हमारे सभी किसान सीधे इस लिंक – https://pmkisan.gov.in/NewHome3.aspx पर क्लिक करके अपना PM Kisan EKYC कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
संक्षिप्त परिचय
मंत्रालय का नाम कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय MINISTRY OF AGRICULTURE & FARMERS WELFARE
योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
आर्टिकल का नाम PM Kisan EKYC Last Date 31.03.2022
योजना का उद्धेश्य देश के सभी किसानो का सामाजिक व आर्थिक विकास करके उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना।
योजना का लाभ देश के सभी लाभार्थी किसानो को 6000 रुपयो सालाना की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि उनका आर्थिक विकास होता रहे।
लेेटेस्ट अपडेट के अनुसार, भारत सरकार द्धारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो का सत्यापन E-KYC द्धारा किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसे दिनांक 31.03.2022 तक पूर्ण किया जाना अनिवार्य है।
PM Kisan E-KYC कैसे होगा खुद से ऑनलाइन जाकर E-KYC Authentication का कार्य e Kyc OTP Mode द्धारा किया जा सकता है या फिर
E-KYC Authentication का कार्य जन सेवा केंद्र / सी.एस.सी केंद्र द्धारा e Kyc Biometric Mode की सहायता द्धारा किया जा सकता है।
किसानो को E-KYC Authentication हेतु जन सेवा केद्र पर कितने रुपयो का शुल्क देना होगा केवल 15 रुपयो का शुल्क देना होगा।
जरुरी सूचना
प्रिय पाठको हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है। यह वेबसाइट का मकसद सिर्फ सरकार से जुड़े योजना तथा ऑनलाइन जॉब नोटिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाना है | इस वेबसाइट को सरकार से कोई संबंध नहीं है हमारे दिए गए सूचनाओं को एक बार अपने द्वारा जांच कर ले धन्यवाद्