YouTubeFacebookTwitter

आख़िर क्यों 18 

हापुड़ -एसपी महोदय के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/बाजार/मार्गों आदि में #पैदल_गस्त कर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की #चैकिंग की जा रही है।

*दबंगों ने घर में घुस कर दो सगी बहनों के साथ की मारपीट*

आखिर क्यों 18 (संवाददाता)

21 जून 2023 करीब सुबह 7 बजे हमारे ही पड़ोसियो, नरेंद्र, टेकचंद और सोहनलाल ने घर में घुसकर पीड़ित शालू और स्वेता पर घर में अकेला पाकर जानलेवा हमला किया  जिसमें शालू और स्वेता को काफी गंभीर चोट आई जिसकी शिकायत करने थाना पिलखुवा पहुचे,पहुंचने से पहले आरोपी सोहनलाल थाने पर शिकायत के बाद पुलिस ने सोहनलाल को हिरासत में लिया, तथा पीड़ितों को मेडिकल जाँच के लिए पुलिस हिरासत में  अस्पताल भिजवाया गया और वापस आने तक पुलिस ने आरोपियों को किया रिहा, इसके बाद पुलिस ने शिकायत पत्र देने को कहा शिकायत पत्र लिखकर उन्हें दिया जिसमे पुलिस द्वारा दबाब बनाकर शिकायत पत्र में  बदलाव करने को कहा और गंभीर चोट के करण स्वेता थाने में ही बेहोश, जिसके लिए पिलखुवा पुलिस ने सही मेडिकल जाँच कराने की जगह थाने में से बहार ले जाने को कहा और शालू से कॉन्स्टेबल ने खड़े होकर बोल बोलकर इंस्पेक्टर के कहे अनुसIर दबाब बनाकर दूसरा शिकायत पत्र लिखवाया गया, जिसका पुख्ता सबूत 21 जून, करीब सुबह 9 बजे पिलखुवा थाने के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में  

👉पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी सही तरीके से कार्रवाई नहीं की गयी है

👉अगर मेरे पूरे परिवार के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार अरोपी और पुलिस प्रसाशन होगा


 गांव पुठा हुसैनपुर थाना पिलखुवा का बताया जा रहा है पूरा मामला

समाज कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री को कोरी समाज ने दिया ज्ञापन


सुरेश कुमार कोरी

आखिर क्यों 18( संवाददाता)

   आज दिनांक 06/08/2023 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश कोरी/कोली प्रतिनिधि सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंवर पाल आर्य व दुष्यंत कोरी जिला (सदस्य प्रदेश कार्यसमिति व मेरठ मण्डल प्रभारी अ.भा. कोरी-कोली समाज उ.प्र.) जी के द्वारा मोदीनगर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री सुदेश शर्मा जी के नेतृत्व में, कोरी समाज के लोगों ने नोएडा सेक्टर 51 में राजकीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री आसीमअरुण जी से मुलाकात कर कोरी समाज के लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरी जाति प्रमाण पत्र न बनने पर मंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें अधिकारियों द्वारा मेरठ मंडल में कोरी जाति के लोगों को प्रमाण पत्र जारी न किए जाने पर दुख व्यक्त किया व मांग की के शीघ्र ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ व सहारनपुर मंडल में कोरी जाति के लोगों को अनुसूचित प्रमाण पत्र जारी किया जाये। ओर उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची कोरी के साथ कोली को भी सूचीबद्ध कराने का मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन को पढ़कर शीघ्र ही कोरी जाति की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर जयसिंह कोरी, सुशील कोरी, मनीराम प्रधान, कूड़े मास्टर जी, राम अवतार प्रधान जी, ज्ञानचंद कोरी, राजेंद्र कोरी, मूलचंद कोरी, ओम प्रकाश कोरी, पूर्व चेयरमैन पिलखुवा, रोहतास कोरी, भिकारी,तीरथ परसाद,मास्टर मोहनलाल,मनोज,कमल,श्रीनिवास आदि लोग उपस्थित रहे।