सुरेश कुमार कोरी
आखिर क्यों 18( संवाददाता)
आज दिनांक 06/08/2023 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश कोरी/कोली प्रतिनिधि सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंवर पाल आर्य व दुष्यंत कोरी जिला (सदस्य प्रदेश कार्यसमिति व मेरठ मण्डल प्रभारी अ.भा. कोरी-कोली समाज उ.प्र.) जी के द्वारा मोदीनगर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री सुदेश शर्मा जी के नेतृत्व में, कोरी समाज के लोगों ने नोएडा सेक्टर 51 में राजकीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री आसीमअरुण जी से मुलाकात कर कोरी समाज के लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरी जाति प्रमाण पत्र न बनने पर मंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें अधिकारियों द्वारा मेरठ मंडल में कोरी जाति के लोगों को प्रमाण पत्र जारी न किए जाने पर दुख व्यक्त किया व मांग की के शीघ्र ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ व सहारनपुर मंडल में कोरी जाति के लोगों को अनुसूचित प्रमाण पत्र जारी किया जाये। ओर उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची कोरी के साथ कोली को भी सूचीबद्ध कराने का मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन को पढ़कर शीघ्र ही कोरी जाति की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जयसिंह कोरी, सुशील कोरी, मनीराम प्रधान, कूड़े मास्टर जी, राम अवतार प्रधान जी, ज्ञानचंद कोरी, राजेंद्र कोरी, मूलचंद कोरी, ओम प्रकाश कोरी, पूर्व चेयरमैन पिलखुवा, रोहतास कोरी, भिकारी,तीरथ परसाद,मास्टर मोहनलाल,मनोज,कमल,श्रीनिवास आदि लोग उपस्थित रहे।