Aadhar card dob change कैसे करे

दोस्तो आजकल सभी से पास आधार कार्ड होना जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी के पास आधार कार्ड जरूर होगा, क्योकि बिना aadhar card के आपको कई सारी मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है। तो आज हम आधार कार्ड से ही जुड़े एक विषय के बारे में बात करने वाले है, आज हम बात करेंगे aadhar card dob change के बारे में। और जानेंगे कि aadhar card me date of birth change karne ke liye document लगते है और कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से ही अपनी जन्मतिथि, नाम और एड्रेस को सुधार सकते है। Aadhar card date of birth change online with mobile number TheCosmosTips

दोस्तो uidai ने आधार से सम्बंधित कई सारे बदलाव किये है और जो वाकई में काबिले तारीफ भी है,क्योकि अब किसी भी छोटे मोटे काम के लिए आपको दौड़ भाग करने की जरूरत नही है। अब आप घर बैठ कर ही अपने आधार कार्ड में करेक्शन कर सकते है। अब uidai ने aadhar card dob change online करने का नियम लागू कर दिया है। पहले यह काम online नही होता था, पर अब आप aadhar card correction online ही कर सकते हो । यदि आपको ज्यादा नॉलेज नही है तो किसी भी साइबर कैफे जाकर aadhar card dob change online करवा सकते हो। Aadhar card date of birth change online with mobile number

Aadhar card me date of birth change karne ke liye document कौन से चाहिए

तो दोस्तो सबसे पहले हम डाक्यूमेंट्स की बात कर लेते है कि आपको कौन के डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी अपनी DOB में सुधार करने के लिए ।

सबसे पहले आपको google पर जाना है और सर्च करना है uidai supporting documents और फिर pdf डाऊनलोड करके सारे documents ध्यान से पढ़ सकते है और कुछ डाक्यूमेंट्स मैं बता देता हूँ।

  • मार्कशीट ( Gov. Board or
    University )

  • पैन कार्ड

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट

  • पेन्सन पेमेंट आर्डर

  • स्कूल TC
    तो यदि इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी आपके पास होता है तब आप आसानी से ऑनलाइन आधार करेक्शन कर सकते है। बाकी पूरी लिस्ट आप uidai की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
    Aadhar card me date of birth change karne ke liye document

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले

तो दोस्तो aadhar card dob change के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण काम यह है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए। तभी आप Aadhar card date of birth change online with mobile number कर सकते है. यदि आपका aadhar card आपके मोबाइल number के साथ लिंक नही है तो सबसे पहले आप उसे link करवाइये। क्योकि जब आप ऑनलाइन करेगे तब जो भी नम्बर आपके आधार कार्ड के साथ मे लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा जोकि आपको fill करना होगा तभी आपका स्टेप आगे पढ़ेगा। तो यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ लिंक है तब आपको https://ssup.uidai.gov.in/ssup इस वेबसाइट पर जाना है और फिर proceed to update aadhar पर क्लिक कर देना है। aadhar card dob change

Read Full Artical- www.thecosmostips.com/aadhar-card-dob-change.html

The Cosmos Tips KuttyMovies 123MKV PagalMovies Monster