YHS STARTALK 2018 Program Intro By Program Director: Ashok Ojha
हिंदी दिवस समारोह, नॉर्थ वेल्ज़, पेंसिलवेनिया, 29 सितम्बर: युवा हिंदी संस्थान की तरफ़ से नोर्थ वेल्ज़, पेंसिलवेनिया में STAYBRIDGE होटेल के सभागृह में हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया।समारोह में स्टारटॉक 2018 के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपने हिंदी भाषा ज्ञान का प्रदर्शन किया।गत जून-जुलाई में ‘भारत की वर्चूअल यात्रा’-इस विषय के तहत हुए कार्यक्रम में इन बच्चों ने सिखा था कि भारत की चार दिशाओं में दर्शनीय स्थान कौन से हैं, वहाँ जाकर क्या कर सकते हैं। वे सचमुच जब भारत गए तो उन स्थानों के बारे में जानकारी हासिल की और स्लाइड शो तैयार किया। अभिनव ने जंतर मंतर के बारे में जानकारी दी तो साना और नंदिनी ने हैदराबाद के बारे में बताया। ध्वनि भारत सम्बंधी भौगोलिक जानकारी दे रही थी। इन बच्चों ने यह साबित किया कि गत जुलाई में स्टारटॉक कार्यक्रम पूरा होने के बाद भी वे हिंदी बोलना, पढ़ना और लिखना जारी रखे हुए हैं। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हमने उनके भाषा ज्ञान को विस्तारित करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी बाँटे। युवा हिंदी संस्थान की सचिव अखिला शेखर ने समारोह का संचालन किया। युवा हिंदी संस्थान STARTALK कार्यक्रमों की कला और योग शिक्षिका मेनू मुर्मू ने बच्चों को कलात्मक प्रदर्शनों का प्रयोग करते हुए भाषा शिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम निदेशक अशोक ओझा ने मातापिता और बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हिंदी दिवस 14 सितम्बर को हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा देने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। युवा हिंदी संस्थान द्वारा आज के समारोह का आयोजन मौरिशस स्थित विश्व हिंदी सचिवालय के सहयोग से किया गया। सचिवालय भारत और मौरिशस सरकारों का संयुक्त उपक्रम है, जिसका उद्देश्य विश्व भर में हिंदी का प्रसार और हिंदी शिक्षा का विस्तार करना है।