I find it difficult to describe about my research. There are couple of reasons: one, I don't know whether I know about my research, and second, even if I know, I find it extremely difficult to express that. I think I am trying to minimize the gap between these two dilemmas. But, yes, if I need to tell you about my research in the modern academic discourse or 'reality' I am trying to know something on the questions of farmers. I am interested in knowing what are those circumstances in which a farmer, prefers taking his own life instead of fighting with the lives. What makes him do so. I think presently that is all I want to know.
अपने शोध के बारे में क्या कहूँ। बड़ा मुश्किल लगता है। दो कारण हैं: पहला, मुझे लगता है मैं अपनी शोध के बारे में आज भी नहीं जानता। और दूसरा अगर जनता भी हूँ तो उसे शब्दों में कैसे अभिव्यकत करूँ ये नहीं जानता। बेहतर ये कहना होगा शायद की इन दोनों के बीच की इस दुरी को मैं कैसे काम करूँ यही मेरा शोध है। पर हाँ , अगर अकादमिक दुनियावी भाषा में कहें तो मैं किसानो के मुद्दों पर जानना चाहता हूँ। मैं जानना चाहता हूँ की वो क्या परिस्थितियां होती हैं जिनमे एक किसान लड़ने की बजाय अपनी जान देना ज्यादा आसान समझता है. बस यही है मेरा इस समय का शोध