रोजा रखने कि दुआ
नवाईतू अन असुम गदन लिल्लाही तआला मीन फर्जे रमजान
نِيَّتِ روزه
نَوَيۡتُ اَنۡ اَصُوۡمَ غَدََ الِلّٰهِ تَعَالٰي مِنۡ فَرۡضِ رَمَضَانَ
रोजा इफ्तार करने कि दुआ
अल्लाहुम्म इन्नी लकसुम्तु व बी का आमंन्तु व अलैक तवक्कलतु व आला रीज्किक आफ्तर तू फतकब्बल मिन्नी.
دعاء افطار
اللّٰهُمَّ اِنِّى لَكَ صُمْتُ وَبِكَ اٰمَنْتُ وَعَليْكَ تَوَكَّلتُ وَ عَلٰى رِزْقِكَ اَفْطَرْتُ
तराविह कि दुआ
सुबहानल मालिकिल कुद्दूस। सुब्हान जिल मुल्की वल मलकूत। सुब्हान जिल इज्जति वल अजमती वल हैबती वल कुदरती वल किबरियाई वल जबरूत सुब्हानल मलिकिल हय्यिललजी ला यनामु वला यमुतु सुब्बुहुन कुद्दुसून रब्बुना व रब्बुल मलाइकती वररुह अल्लाहुम्म अजीरना मिनन्नार या मुजिरु या मुजिरु या मुजीर।
--:रमजानुल मुबारक में पढ़ने की दुआएं:--
दुआ पढ़ने से पहले और बाद दरू शरीफ जरूर पढ़ें
1) ए अल्लाह हमारी जबान पर कलमा ए तैय्यबा हमेशा जारी रख
2) ए अल्लाह हमें कामिल ईमान नसीब फरमा और पूरी हिदायत अता फरमा
3) ए अल्लाह हमें पूरे रमजान की नेमतें अनवार व बरकात से मालामाल फर्मा
4) ए अल्लाह हम पर अपनी रहमत नाजिल फरमा,करम की बारिश फर्मा और रीजके हलाल अता फरमा
5) ए अल्लाह हमें दीन ए इस्लाम के अहकाम पर मुकम्मल तौर पर अमल करने वाला बना दे
6) ए अल्लाह तू हमें अपना मोहताज रख किसी गैर का मोहताज न बना
7) ए अल्लाह हमें लैला तुल कद्र नसीब फरमा
8) ए अल्लाह हमें झूठ, कीना, बुराई, झगड़े और फसाद से दूर रख
9) ए अल्लाह हम से तंग दस्ती और घबराहट और कर्ज के बोझ को दूर फरमा
10) ए अल्लाह हमारे सगिरा और कबीरा गुनाहों को माफ फरमा
11) ए अल्लाह हम को दज्जाल के फितने शैतान और नफ्स के शेर से महफूज रख
12) ए अल्लाह औरतों को पर्दे की पूरी पूरी पाबंदी करने की तौफीक अता फरमा
13) ए अल्लाह हर छोटी बड़ी बीमारी से हमें और कुल मोमिनीन व मोमिनात को महफूज रख
14) ए अल्लाह हमें तक्वा और परहेजगारी अता फरमा
15) ए अल्लाह हमें हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के प्यारे तरीके पर कायम रख
16) ए अल्लाह हमें हुजूर अकरम सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम की सुन्नत पर चलने की तौफीक अता फरमा
17) कयामत के दिन हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के हाथों से जाम ए कवसर नसीब फरमा
18) कयामत के दिन हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम की शपाअत नसीब फरमा
19) ए अल्लाह तू अपनी मोहब्बत और हमारे आका सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम की मोहब्बत हमारे दिल में डाल दे
20) ए अल्लाह हमें मौत की सक्ति से और कब्र के आजाब से बचा.
21) ए अल्लाह मुनकर नकीर के सवालात के जवाब आसान फरमा
22) ए अल्लाह हमें कयामत के रोज अपना दीदार नसीब फरमा
23) ए अल्लाह हमें जन्नतुल फिरदोस में जगह अता फरमा
24) ए अल्लाह हमें कयामत की गर्मी और जहन्नम की आग से महफूज़ फरमा
25) ए अल्लाह हमें और तमाम मोमिनिन व मोमिनोत को हश्र की रुसवाई से बचा
26) ए अल्ला हमे आमाल नामा हमारे दाहिने हाथ में नसीब फरमा
27) ए अल्लाह अपने अरश के साए में जगह अता फरमा
28) ए अल्ला पुल सिरात पर बिजली की तरह गुजरने की कूवत अता फरमा
29) ए अल्लाह हमें रमजान की नियामते अनवार व बरकात से मालामाल फरमा
30) ए अल्लाह अपनी रहमत बारीश नाजिल फरम
31) ए अल्लाह हमे रिज्के हलाल अता फरमा
32) ए अल्लाह हमें दीन इस्लाम के अहकाम पर मुकम्मल तौर पर अमल करने वाला बना दे
33) ए अल्लाह हमें दोनों जहान में रसूले पाक सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम का गुलाम बनाकर रख
34) ए अल्लाह हमें दुनिया और आखिरत की तमाम भलाई या नसीब फरमा
35) या अल्लाह हमें दुनिया और आखिरत की तमाम बुराइयों से बचा ले
36) या अल्लाह हमारी दुनिया और आखिरत की जिल्लत और रुसवाई से हिफाजत फरमा
आमीन.
और बहोत दुआवों को लिखने का काम जारी है