प्रिय साथियों,
‘मूक आवाज’ शोध जॉर्नल हेतु आपके सहयोग के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आशा है कि ये संबंध आगे भी प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेंगे। आगामी अंक हेतु आप सबके सक्रिय सहयोग की पुनः आकांक्षा है। आप सभी से एक महत्वपूर्ण अनुरोध है कि आप अपने शोध प्रपत्र निम्न प्रारूप के तहत ही प्रस्तुत करें जिससे कि हमें तकनीकी जटिलताओं का सामना न करना पड़े -
1. प्रकाशन हेतु शोध प्रपत्र की मौलिकता का सत्यापन
2. शोध प्रपत्र एम.एस. ऑफिस में टाइप होना चाहिए
3. फोंट - कृतिदेव 10, मंगल यूनिकोड
4. फोंट आकार (सामान्य) - मुख्य शीर्षक 16, उप शीर्षक 14, आलेख पाठ 12
5. पंक्ति अंतराल 1.5