HomeBhaven Dhanak
Ye Jaadu Hai Jinn Ka - Kahani Hamari Fasana Hamara | Bhaven Dhanak, Pamela Jain
Hansa Juhi RaniDecember 23, 20190 Comments
ye-jaadu-hai-jinna-ka-kahani-hamari-lyrics-in-hindi
Kahani Hamari Fasana Hamara Song Lyrics from TV show Ye Jaadu Hai Jinn Ka: कहानी हमारी फसाना हमारा, स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ये जादू है जिन्न का गाना है जिसे भावेन धनक (ये कई सारे cover songs गा चुके हैं) और पामेला जैन (famous serial's singer) ने गया है। Kahani Hamari Lyrics दीया शर्मा ने लिखे हैं और संजीव श्रीवास्तव में दिया है। Yeh Jaadu Hai Jinn Ka daily soap में विक्रम सिंह चौहान और आदित्य शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
Contents [hide]
Review
Details
Male Version Lyrics
Female Version Lyrics
Video
Serials Song
Review
ये जादू है जिन्न का सीरियल एक romantic show है तो जाहिर सी बात है कि Kahani Hamari गाना भी romantic song ही होगा और ऐसा है भी। गाना सुनने में प्यार भरा भी है और दर्द भरा भी है क्योंकि इसके बोल भी वैसे ही है कहीं पर दर्द, कहीं ख़ुशी तो कहीं मज़बूरी, यानी की मोहब्बत के सारे रंग इस गाने में मौजूद है साथ ही इसका संगीत अपने भावों को अच्छी तरह से प्रकट करने में सक्षम है। ये गाना संगीतकार संजीव श्रीवास्तव के करियर ग्राफ को बढ़ाने में काफ़ी मददगार साबित होगी। आपको ये गाना एक बार तो सुनना ही चाहिए।
Details
Song Title: कहानी हमारी फ़साना हमारा
Singers: भावेन धनक और पामेला जैन
Lyrics: दीया शर्मा
Music: संजीव श्रीवास्तव
Serial: ये जादू है जिन्न का
Starring: विक्रम सिंह चौहान और अदिति शर्मा
Label: Star Plus
Male Version Lyrics
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा (×2)
मेरी दास्तान में
है भीगे से मौसम
हुई मेरी पलकें तभी फिर से नम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा
है तू चाँद जैसी हूँ मैं आग जैसा
मिलना हमारा मुमकिन नहीं (×2)
बना हूँ मैं पत्थरों से
बना हूँ मैं पत्थरों से
तू काँच का है सनम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा
हवा में नमी है बड़ी लाज़मी है
चाहत ने इतना रुलाया हमें (×2)
एक पल था सब हमारा
एक पल था सब हमारा
एक पल में सब कुछ ख़त्म
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा
मेरी दास्तान में
है भीगे से मौसम
हुई मेरी पलकें तभी फिर से नम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा
Female Version Lyrics
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा (×2)
मेरी दास्तान में
है भीगे से मौसम
हुई मेरी पलकें तभी फिर से नम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा
लिया दिल से वादा किया था इरादा
मोहब्बत की राहों पे चलना नहीं (×2)
मगर दिल ने ऐसी दगा दी
मगर दिल ने ऐसी दगा दी
खुद उठ गए हैं कदम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा
कहीं रास्ते में तेरा नाम लेकर
दुनिया ने जब भी पुकारा मुझे (×2)
लगा उसको ये दिल लगी है
लगा उसको ये दिल लगी है
मुझको लगा है सितम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा
मेरी दास्तान में
है भीगे से मौसम
हुई मेरी पलकें तभी फिर से नम
हम्म.. हम्म हम्म.. हम्म.. हम्म..
Video
Serials Song
रब्बा वे - इस प्यार को क्या नाम दूं
कसौटी जिंदगी की - Title Track
तेरे लिए - Title Track
कैसे तू हो गया बेवफ़ा - प्यार लफ़्जों में कहाँ
तेरा प्यार जीवन का है आइना - नागिन 3