कर्पूर गौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्र हारं
सदा बसन्तं हृदयारविंदे भवं भवानी सहितं नमामि
ज्योतिर्लिंग शिवमठ
ज्योतिर्लिंग शिवमठ के नाम अनूठी उपलब्धियां।
१. प्रति वर्ष 400 से अधिक रुद्राभिसेख पूजन
२. किसी भी रुद्राभिसेख हेतु कोई मूल्य निर्धारित नहीं एवं कोई मांग जांच नहीं.
३. कोई भी पूजन मठ पर एवं किसी अन्य स्थान पर कराने पर भी कोई शुल्क निर्धारित नहीं।
४. ज्योतिर्लिंग शिवमठ पर स्थित शिवलिंग पर उभर हुआ ॐ आज भी प्रत्यक्ष है एवं कोई भी उस शिवलिंग की फोटो प्राप्त कर सकता है.
राजेश कुमार तिवारी
महंत ज्योतिर्लिंग शिवमठ