कुछ समय के लिए यह सेवा बंद की गयी है।
शीघ्र हे इसे प्रारम्भ किया जाएगा।
यह सेवा BA BCom की परीक्षा के दौरान बंद रहेगी
उपरोक्त मोबाइल नंबर पर कॉल न करें क्योंकि उसे किसी भी मोबाइल इंसट्रूमेंट में नहीं लगाया गया है। यह नंबर सिर्फ व्हाट्स एप्प के लिए उपयोग किया जा सकता है।
उपरोक्त व्हाट्स एप्प का उपयोग सिर्फ कोई जरूरी बात करने या पूछने के लिए करें जो आप ई-मेल या फोन से न कर पा रहे हों।
अन्य समस्त डॉक्युमेंट्स सिर्फ ई-मेल द्वारा हे भेजें।
व्हाट्स एप्प द्वारा भेजा कोई भी डॉकयुमेंट, फीस की रसीद, फोटो, हस्ताक्षर, अंकसूची आदि मान्य नहीं होगी।