hot sexy shayari hindi Girlfriend Boyfriend Love Shayari
eye floaters gone success stories
तेरी आँखों की गहराई में डूब जाऊँ,
होठों पे रख दम तेरा नाम लूँ...
चाहत की इंतहा हो तो यूँ ही,
तन-मन तेरी राह देखता रहूँ।होठों पे मेरे तेरा जिक्र आए,
बदन में आग सी लग जाए...
दूर से देखूँ तो तन्हाई सताए,
पास आ जाऊँ तो दुनिया जल जाए।तेरी मुस्कान पे फिदा हूँ मैं,
तेरी चाल पे न्योछावर हूँ...
जब तू पास आती है,
हवाओं में खुशबू तेरी महक जाती है।दिल की धड़कनें तेरे नाम कर दूँ,
साँसों में तेरी खुशबू भर दूँ...
बस एक बार मुझे अपना लो,
जिस्म-ओ-जान तुम्हें सौंप दूँ।तू जब करीब होती है,
हर साँस में तेरी खुशबू आती है...
छू ले तुझे, तो लगता है,
जैसे जन्नत मिल गई हो।