New CEC body going to approve
निवेदन
सम्माननीय सदस्य यह पेज केवल सामान्य जानकारी के लिये है इसका कोई व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं है न ही किसी कंम्पनी या संस्था के प्रचार का प्रयास है।
दी गई तकनीकी जानकारी में यदि किसी लिंक का प्रयोग किया जाता है तो वो केवल सूचनार्थ ही है न कि उस लिंक पर दी गई संस्था का प्रचार।
जानकारी में यदि कोई त्रुटि या कोई अद्धतन या कोई जानकारी को जोड़ जाना या कोई सुझाव आदि यदि किसी सदस्य के द्वारा आता है तो उसका स्वागत है।
भाषागत यदि कोई त्रटि नजर आये तो कृपया क्षमा करते हुये तुरन्त सूचित करे। ajitkumarmishra(at)gmail.com. replace (at) with @
टोल टैक्स रेट
जीबन में अक्सर सभी को कहीं न कहीं जाना ही पड़ता है और एक जगह से दूसरी जगह जाने पर टोल टैक्स भी पड़ता है। टोल नाका पर अक्सर रेट को लेकर झंझट भी होता होगा ऐसे में एक साङट मदद कर सकती है कि कैसे टोल टैक्स के रेट जाने। इसके लिेये जाने के स्थान का नाम और पहुचने के स्थान का नाम डाल कर सर्च करने से रास्ते में पड़ने वाले सभी टोल नाके के रेट मिल जायेंगे।
रेट जानने के लिये यहां क्लिक करें
VAS सेवा को कैसे हटायें
अक्सर मोबाइल में कोई न कोई सेवा लागू हो जाती है और बिना पता चले ही पैसा कटने लगता है। इसके लिेये सबसे आसान तरीका है एक नं.155223. समय समय पर यह नं. डायल कर देखते रहें कि कोई सेवा लागू तो नहीं है। नं. को डायल कर दिये गये अनुदेशों के अनुसार इसको निष्किृय(Deactivate) भी किया जा सकता है।
या फिर STOP लिख कर 155223 पर मैसेज भेज कर भी निष्किृय किया जा सकता है।
आपरेटर के ग्राहक सेवा केन्द्र (customer care) पर 198 जो कि अधिकांश आपरेटरों के लियें है पर शिकायत दर्ज करायें और यह भी पूछें कि लागू की गयी सेवा के लिये कब और किस माध्यम से निवेदन किया गया था।
शिकायत में काटे गये पैसे को वापस करने को जरुर कहें।
शिकायत का टोकन नं जरूर मांगे। यदि टोकन नं न दिया जाये तो दिनांक समय और किस व्यकित से बातचीत हुयी यह कहीं नोट कर रखें।
Rs. New Sign
साथियों 2010 में रु. का नया साइन ₹ अपनाया गया था। यह चिन्ह कई कम्प्यूटरो में नहीं है। और इसको कैसे टाइप किया जाये यह समस्या कई लोगो की रहती है। इसके लिये MSWORD में 20B9 टाइप करके left Alt+x (Press left Alt key then X) से यह चिंह्न आ जाता है। यदि यह नहीं आ रहा है तो माइक्रोसाफ्ट की साइट से डाउनलोड करके इन्साट कर लें. कम्प्यूटर को दुबारा स्टार्ट करकें. उपरोक्त तरीके से यह चिन्ह आ जायेगा। चाहे तो फाइल नीचे की लिस्ट से डाउनलोड कर सकते है।