Special Details for Year 2010-2011
अध्यक्ष सेंट्रल बार व कार्यकारिणी वर्ष 2009 -2010 के निर्दशानुसार यह वेबसाइट बनी व इस हेतु 3000/- दिए गए जो अब मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष वर्ष
2009 -2010 श्री सरोज कुमार शुक्ल द्वारा छोटी रकम को देखते हुए खुद दिया गया था सेंट्रल बार वर्ष 20010 -2011 (वर्तमान) द्वारा पाया गया कि पिछले वर्ष वेबसाइट की मद में कोई भुगतान नहीं दिया गया है इसलिये इस वेबसाइट का बिल 3,700/- वर्ष 2010 -2011 अस्वीकृत कर दिया गया है एवं वेबसाइट के सहयोग से इंकार कर दिया गया है वर्ष 2009 -2010 कार्यकारिणी द्वारा अपने चित्र एवं कार्यक्रम आदि के चित्र दिए गए थे जिन्हें प्रकाशित किया गया है हमें खेद है कि वर्ष 20010 -2011 (वर्तमान) से सम्बंधित चित्र आदि उपलब्ध न होने के कारण हम नहीं दे रहे हैं हम उन अधिवक्ताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने अपनी ओर से वेबसाइट की उपयोगिता को देखते हुई आर्थिक सहयोग की पेशकश की है हम जल्द ही उनकी लिस्ट प्रकाशित करेंगे हमारा सहयोग सदैव व्यक्ति विशेष या कार्यकारिणी विशेष से न होकर सदैव सेंट्रल बार और अधिवक्ताओं के साथ है हम इस समस्या के जल्द समाधान कि आशा रखते हैं