महोदया /महोदय ,

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र राजकोट से अभिवादन!

जैसा कि आपको ज्ञात है, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत है। यू.जी.सी. एवं इग्नू को भारत के 15 लाख अध्यापकों को नई शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन हेतु प्रशिक्षण देने का दायित्व सौंपा गया है।

इस क्रम में इग्नू ने एक "Professional Development Programme on ‘Implementation of NEP-2020 for University and College Teachers’ " को विकसित किया है जिसका नामांकन 15 अगस्त 2022 से प्रारंभ किया गया हैं। इस कार्यक्रम को यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्रदान की गई है और यह यू.जी.सी. - एच.आर.डी.सी. द्वारा "Short Term Professional Development Programme" के समतुल्य होगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की निम्न विशेषताएं हैं:

1. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क है।

2. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 दिवसों का होगा, जिसके लिए अभ्यर्थी को 36 घंटे देने होंगे एवं इसे अधिकतम 9 दिनों में पूर्ण किया जा सकता है।

3. सभी अध्यापकगण, अतिथि विद्वान एवं गेस्ट फैकल्टी इस प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त कर सकते है। यह पाठ्यक्रम "SWAYAM" प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

4. इस प्रशिक्षण को करने में किसी भी प्रकार की अवकाश की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि समस्त प्रशिक्षण ऑनलाइन है। प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी संलग्न है।

5. प्रशिक्षण के प्रवेश हेतु के लिए संस्था के प्राचार्य का संस्तुति पत्र अथवा संस्था का आई कार्ड को अपलोड करना अनिवार्य होगा।

6. प्रवेश इग्नू द्वारा विकसित एक विशेष पोर्टल से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।

इस प्रवेश पोर्टल का लिंक हैंः https://ignou-nep-pdp.samarth.ac.in/

अतः सभी अकादमिक परामर्शदाताओं से अनुरोध हैं की इस Professional Development Programme on ‘Implementation of NEP-2020 for University and College Teachers हेतु अपना पंजीकरण तुरंत करवाने हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ करें। आप से यह भी अनुरोध हैं की इसकी जानकारी अपने सभी शिक्षक साथियों को भी प्रदान करें।

धन्यवाद!


Who can apply :

Any teacher of any Higher Education Institute in India can register and participate in the Professional Development Programme on National Education Policy-2020.

The teacher has to register at the Samarth-NEP portal (https://ignou-nep-pdp.samarth.ac.in) by uploading institution I-Card or letter from the Head of the Institution.


Guidelines for participants

1. Visit the Website of NEP-PDP, https://ignou-nep-pdp.samarth.ac.in

2. Carefully read the instructions before Registration.

3. Keep a soft copy of your institution's Identity Card or Copy of Recommendation Letter by the Head of your Institution as proof of your being teachers in that institution.

4. Also keep soft copies of your passport size photograph and signature.

5. Click on the Registration Link given on the Home Page of the NEP-PDP Website.

6. Fill up the required information and upload the required documents including photograph and signature as mentioned at point number 03.

7. Select the Training Slot of Dates for NEP-PDP that you intend to attend.

8. Preview your Form and check the selected slot for your Training and submit the Registration Form.

9. You will get the information about the submission of your application, and subsequently the confirmation of registration and the slot for the programme.

10. The programme shall be offered through the SWAYAM platform.