#6.1.2 मूफ्त साईकल योजना

प्रेस विज्ञाप्ति

राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता मिशन की मूफ्त साईकल योजना

आर.सी.एस.एम. कम्प्यूटर साक्षरता को सार्वभौम एवं सर्वव्यापी बनाने हेतु वर्ष 1995 से ही समय-समय पर अपने विभिन्न कार्यक्रमों यथा मिशन चला गाँव की ओर, कम्प्यूटर शिक्षा-जन शिक्षा, को लेकर सामने आती रही है। इसी कड़ी में नई सरल योजना, के तहत उतर प्रदेश के ग्रामीण निवाशीयों को आईटी में प्रशिक्षण को शर्व-शुलभ करने हेतू एक नई योजना को शुभारंभ कर रही है जिस के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के इटावाँ के ग्रामीण तबके के 500 छात्रों को एक साईकल उपहार स्वरूप मूफ्त में दी जायेगी ताकी वे आईटी प्रशिक्षण को असानी से पूरा कर सके । इसके लिए उन्हें इटावाँ स्थित ममता प्रेस ........................................................आर.सी.एस.एम. अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र में किसी भी एक वर्षीय रोजगार परख डीप्लोमा कोर्स में नामांकन लेना होगा ।

आर.सी.एस.एम. को कम्प्यूटर साक्षरता अभियान की जननी कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा क्योकि आर.सी.एस.एम. ही देश की पहली संस्थान है जिसने कम-से-कम शुल्क पर कम्प्यूटर साक्षर करने की राष्ट्रब्यापी योजना को आरंभ किया। राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता मिशन अपनी विशिष्ट शिक्षण शैली, अल्पतम् शुल्क , स्तरीय एवं आधुनिकतम् पठन सामग्री तथा राश्ट्रीय स्तर का प्रमाण-पत्र के कारण कम्प्यूटर साक्षरता के क्षेत्र में लोगों की पहली पसंद है। आर.सी.एस.एम देश का एक ऐसा कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान है, जिसकी समस्त सेवाएं ऑनलाईन है। आज राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के साथ जुड़ना गौरव का पर्याय बन चुका है।

कम्प्यूटर साक्षरता सह साईकिल योजना का मूल उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को आईटी प्रशिक्षण के प्रति रूझान/रूची पैदा करना है जिससे अधिक से अधिक छात्रों को कम्प्यूटर साक्षरता करने के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इस योजना के द्वारा ग्रामीण छात्रों को कम्प्यूटर सिखने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र तक पहूचने के लिए आवागमन की समस्या हो दूर करना है। यह योजना के द्वारा इटावाँ जिले से करीब 500 छात्रों को लाभानवित करने का लक्ष्य है। ‘‘पहले आओं पहले पाओं’’के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया होगी ।

प्रशिक्षण के लिए इच्छुक छात्रों से अपिल है की राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र से सम्पर्क करे ।

हरिओंम गूप्ता

केन्द्र निदेशक इटावाँ, केन्द्र

राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता मिशन