Welcome to the Barkatullah Vishwavidyalaya, Bhopal
Let us fight together against Corona-virus Pandemic
Barkatullah Vishwavidyalaya, Bhopal is hereby providing an online teaching learning platform to its students. In the time of Corona-virus Pandemic , The University is determined to continue its academics as well as to take care of its students and other stakeholders.
"Stay Home, Stay Safe"
Vice Chancellor's Message
प्रिय विद्यार्थियों,
इस समय कोरोना संकट का बादल पूरे विश्व पर छाया हुआ है। इस संकट से उबरने के लिए सरकार द्वारा अनेक पदक्षेप लिए गये हैं। सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना हमारा पहला कर्तव्य है। हमारी एक चूक या गलती न केवल अपने लिए अपितु हमारे परिवार एवं समाज के लिए घातक होगी। इसलिए साबधानी एवं जागरूकता का परिचय दें। घर से न निकलें।
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू भोपाल शहर में लगाया गया है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना कर्फ्यू लगाए गए हैं।
विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों मे पढाई पर ब्रेक लग गया है। पढाई प्रभावित न हो,इसके लिए घर बैठे टेक्स्ट के नोट्स बनाएं। आई.सी.टी का प्रयोग करते हुए टेक्स्ट कटेंट हासिल करने के लिए यू.जी.सी वेबसाइट के लिंक्स का उपयोग करें। उन लिंक्स से स्वयम् कोर्स की भी जानकारी हासिलभ कर सकते हैं। स्वयम्-मूक्स लिंक्स से आनलाईन पढ सकते हैं।पढाई से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए आप अपने शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।
मैं आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
प्रो. आर. जे.राव
कुलपति
Helpline Numbers
CORONA Virus Helpline Number for Madhya Pradesh: 0755-2527177 / 104
Medical Facilities @ Bhopal
Dr. K. C. Raikwar: +91-7999926269
Dr. Rashmi Jain: +91-9424476989
AIIMS Bhopal: 1800-233-1104
Home Delivery for Senior Citizen
Mayank Vishnoi: +91-9826904249
Bhopal City Information Portal: +91-7415225222
Help Age Senior Citizen Helpline Number: 1800-233-1253