फेम सदाशिव अमरापुरकर के घर में लगी आग

'इश्क' फेम सदाशिव अमरापुरकर के घर में लगी आग, धुआं-धुआं हुए चार फ्लैट,

13 दिसंबर यानी बुधवार को करीब 2 बजे सदाशिव अमरापुरकर के घर पर आग लग गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से जब आग लगी, तो घर पर कई लोग मौजदू थे. राहत की बात ये रही कि आग के तुरंत बाद फायग ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, जिसने स्थिति को काबू किया.

सदाशिव के घर पर लगी आग 

13 दिसंबर यानी बुधवार को करीब 2 बजे सदाशिव अमरापुरकर के घर पर आग लगने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया. शॉर्ट सर्किट की वजह से जब आग लगी, तो उनके घर पर कई लोग मौजदू थे. राहत की बात ये रही कि आग के तुरंत बाद फायग ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.