Vijay Bahadur Yadav एक राजनितिक घर से जुड़े हुऐ नेता है इनका परिवार ने सन 1930 से लेकर आज तक देश के प्रति कार्य करते रहे है विजय बहादुर यादव ने अपने परिवार से सीख लेते हुऐ और अपने अगल बगल चल रहिए समस्या को प्रति दिन देखना सुनना और उन समस्या का समाधान करने की कोशिश करने का प्रयास निरन्तन करते रहते थे अगर वह समस्या उनसे नही सुलझ सकती तो अपने घर में माता पिता व बड़े लोगो को समस्या बताकर समाधान करने की कोशिश करते
जब उन समस्या को समाधान करने के लिए उनके परिवार से कोइए सदस्य जाता थे तो विजय बहादुर यादव उन समस्या के समाधान कैसे होता है उसको बहुत नज़दीकी से समझते और कभी ऐसी समस्या उनको दुबारा देखने को मिलती तो बिना किसी सहायत लिये उनका समाधान करने निकला जाते थे और जब तक समस्या का समधान नही होता तब तक वह अपने सभी काम को छोड़ कर उसी कार्य में लगे रहते थे
ये बात सन 1995 की जब विजय बहादुर यादव जी गांव की समस्या को लेकर इतना चिंतित रहते थे
जब कहिए उनके माता पिता जन सुनवाइए में जाते थे Vijay Bahadur Yadav भी उनके साथ जाया करते थे और उनका पूरा दिमाग गांव में आ रहिए प्रॉब्लम को सुनने में लगा रहता था की गांव में किस किस तरफ की समस्या लेकर लोग आते थे जब जन सुनवाइए खत्म हो जाती तो वह अपने माता पिता बड़े बुजुर्ग से पूछा करते थे की इनकी समस्या का समधान कैसे होगा और कौन लोग इनकी सबसे को समाधान करेंगे ?
ये सवाल उनके दिमाग में खून की तरह दौड़ा करता था जब भी कोई खली बैठा हुआ करता था उनके पास जा कर पूछताछ किया करते थे और उन्होंने पढ़िए छोड़ समाज सेवा करने का मन बना लिया था तब से वह समझ सेवा में ही लगे रहते थे और आज भी लोगो के प्यार और आश्रीवाद से विजय बहादुर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे है
Vijay Bahadur Yadav जी कब समाजसेवी बने और कैसे ?
जब ये सवाल Zila Panchayat Adhyaksh Vijay bahadur जी से एक इंटरव्यू में मीडिया कर्मचारी ने पूछा तब अध्यक्ष जी ने सभी लोगो के सामने इतने अच्छे से अपनी बात राखकी की और कहा की अगर में ये बता दू की मैंने कब से समाज सेवा करना शरू की कैसे की किसे देख कर मैंने समझ सेवा शुरू की और क्यों की इस सवाल का जवाब देना मतलब खुद की तरफी करना होगा मै आप सभी लोगो से यही बोलना चाहूंगा
की जब दुसरो की समस्या आपको अपनी और आपके परिवार की लगने लगेगी और उस समस्या का समाधान आप कर सकते है या किसी को बोलकर उनकी समस्या का समाधान करवा सकते है तो आप एक समाजसेवी है आप देख कर दूसरे की समस्या को अनदेखा करते है
तो आप कभी समाज सेवी नही बन सकते है और आज कल लोग फोटो खिचवाने के लिए भी काम कर रहे है - मै उन सभी लोगो को एक बात जरूर बोलना चाहूंगा की फोटो खिचवाई और सोशल मीडिया जैसी जगह पर भी शेयर भी करिये ताकि लोग जागरूक हो सके पर किसी की फोटो मत शेयर करे आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर रहता है - उनकी समस्या का मज़ाक मत बनाये