Moral Stories In Hindi | Short Moral Stories | Hindi Kahani

ये Moral Stories In Hindi के साथ Moral Stories for Kids भी है। जो आपको और आपके बच्चो को सिखाती है की बेहतर व्यक्ति केसा होता है। इस कहानियो के जरिये आप सम्मान और आदर करना और अच्छे से सिख सकते है। जीवन में इन बातो को अपना कर अपने व्यक्तित्व को सुधार सकते हैं। तो शुरू करते है। Moral Story for Kids :

1. धैर्य और समझदारी Top 10 Best Moral Story in Hindi

एक व्यक्ति सुकुमार अपनी गरीबी की वजह से अपने वृद्ध माता पिता और अपनी गर्भवती पत्नी कर दूसरे प्रदेश पैसे कमाने चला जाता है 18 वर्ष बोहोत पैसे कमाने के बाद वो वापस लौटने के लिए रास्ते में होता है उसे उसकी सीट के पास एक वृद्ध व्यक्ति मिलता है और बोलता यहा ज्ञान की कोई कदर नहीं है में अपना प्रदेश छोड़ कर यहा यहाँ आया और यहाँ किसी ने मेरी एक किताब नहीं खरीदी


वह बोहोत निराश था उसे निराश देख कर सुकुमार ने उससे एक Moral Stories In Hindi की किताब खरीद ली रास्ते में किताब वो पढ़ना नहीं चाहता था पर उसने किताब खोल कर देख ली उसमे एक लाइन ऊपर लिखी थी कोई कार्य करने से पहले और कुछ गलत बोलने से पहले 2 मिनट विचार जरूर करे।


सुकुमार तभी अपने घर पोहचता है उसने सरप्राइज देने की वजह से चुप चाप अपने घर में आता है तो वो अपने बेडरूम में देखता है तो वो हैरान हो जाता है।


वहा उसकी पत्नी के साथ कोई अन्य पुरुष सोया हुआ था उसे बोहोत क्रोध आता है उसने उन्हें मारने के लिए चाकू ले आता है पर उसे किताब की सिख याद् आ जाती है की कोई कार्य करने से पहले 2 मिनट सोचे तभी वो रुक कर पीछे हो जाता है और वो एक टेबल से टकरा जाता से जिसकी आवाज से उसकी पत्नी जाग जाती है और वो अपने पति को देखे कर बोहोत खुश होती है उसके गले लग जाती है


और रोती है और बोलती है की आपके बिना हम कितनी मुश्किल से जिए पर उसका पति अभी भी गुस्सा था तभी उसकी पत्नी उस पुरुष को जगा कर बोलती है जागो देखो तुम्हारे पिता जी आये है वो उठ कर सुकुमार के पैर छूता है तभी उसके सर की पगड़ी गिर जाती है और उसके बाल बिखर जाते है।


सुकुमार की पत्नी बोलती है। ये मेने इसे बेटे की तरह पाला है आप यहाँ नहीं थे तो इसके और अपनी सुरक्षा के लिए मेने इसे लड़का बना कर पला तभी।


सुकुमार बोहोत रोने लगता है और उनके गले लग जाता है।


ऐसी ही और कहानियो को पढ़ने के लिए आप हमारे Official Page पर visit करे। Click Here :- Top 10 Short Moral Stories In Hindi

2. बहादुर लड़का Moral Stories in Hindi

अमेरिका में एक किसान था उसका एक बेटा था वह बचपन से बहुत बहादुर और परोपकारी था 1 दिन की बात है सुबह का समय था नदी के किनारे किनारे चलता हुआ जॉन पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था अचानक एक औरत के चिल्लाने की आवाज सुनी वह चिल्ला रही थी


बचाओ बचाओ मेरे बच्चे को डूबने से बचाओ उसका बेटा नदी में डूब रहा था बहुत से लोग दौड़े आए पर नदी के तेज धारा में कूदने के किसी की भी हिम्मत नहीं हुई आवाज सुनते ही बहादुर लड़का वह उधर दौड़ा उसने देखा कि एक बच्चा नदी में गिर गया था और पानी में बहा जा रहा था


उसने तुरंत अपने कपड़े उतारे और नदी में कूद पड़ा लोग उस साहसी बालक को देखे जा रहे थे पानी के तेज बहाव में तैरता हुआ वह बच्चे की ओर बढ़ रहा था थोड़ी ही देर में उसने नदी में बहते हुए बच्चे को पकड़ लिया फिर उसे अपनी पीठ पर लाद कर नदी किनारे पर आ पहुंचा बच्चे की मां ने और दूसरे लोगों ने उस बहादुर बच्चे को गले लगा लिया और उसकी खूब प्रशंसा हुई।


आओ तुम्हें बताएं कि वह वीर बालक कौन था वह बालक था जॉर्ज वॉशिंगटन जो बड़ा होकर अमेरिका का राष्ट्रपति बना।


Moral of The Story


सिख: जब कोई मुसीबत में होता है तो उसे बचाये उसका उपाए ढूंढे न की मनोरजन करे फोटो और वीडियो बनाये बल्कि उसे बचाये कभी हमारे या हमारे अपने किसी के साथ ऐसा हो तो कोई बस देखता रहे तो हैं भी बोहोत दुःख और पछतावा होगा।

ऐसी ही और कहानियो को पढ़ने के लिए आप हमारे Official Page पर visit करे। Click Here :- Top 10 Short Moral Stories In Hindi