BEST DOCTOR BETTER CARE EVERYDAY...
BEST DOCTOR BETTER CARE EVERYDAY...
R.G.H.S. कार्डधारकों के लिये अंग्रेजी एवं आयुर्वेदिक दवाईयों कि कैशलेस सुविधा।
विविध रोग विशेषज्ञों की नियमित सेवायें
निःशुल्क परामर्श
प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार
दोपहर 3:00 से 4:00
डॉ. हिमांशु गोस्वामी
MBBS, MD (Medicine)
कंसलटेंट फ़िजीशियन
मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, थाइरॉइड, अस्थमा, हृदय रोग, मिर्गी दौरे आना, माईग्रेन, सिरदर्द, टी. बी., लीवर की समस्याएं, पिलिया रोग, चक्कर आना, सीने का दर्द, ब्लड प्रेशर(बी. पी.), पेशाब मे जलन, बार-बार पेशाब आना, मधुमेह(डायबीटीज), पेट से सम्बन्धित रोग, याददाश्त काम होना, गैस, कब्ज, एसीडीटी, पाचन सम्बन्धित परेशानियाँ, स्त्री रोग सम्बन्धित परामर्श, श्वास फूलना व घबराहट, बुजुर्गों को रात में पेशाब ज्यादा आना इसके अलावा आम दिनचर्या से सम्बन्धित समस्त समस्याओं के सफल ईलाज एवं उचित परामर्श के लिए निःशुल्क परामर्श का लाभ अवश्य उठायें।
स्थान- सुनील नर्सिंग होम, सुनील मेडिकल के पास, तूंगा
Mob- 9829604814
RGHS कार्ड धारक कैशलैस दवाईयों के लिये संपर्क करें।
शरीर के होने वाले हर दर्द के विशेषज्ञ कि नियमित सेवायें
प्रत्येक बुधवार दोपहर 11:00 बजे से 12:30 बजे तक
डॉ. कमलेश शर्मा MBBS MD (P.M.R.) SMS अस्पताल
वरिष्ट मांसपेशी, स्पाईन, जोड़ एवं गठिया रोग विशेषज्ञ
कमर दर्द, साइटिका का दर्द, स्लिपडिस्क, गर्दन का दर्द, घुटने का दर्द, कोहनी का दर्द, एडी का दर्द, बायेटे आना, माइग्रेन, हाथ-पैरों मे झनझनाहट, ट्रिगर पॉइंट, जोड़ों एवं मांसपेशियों मे दर्द, नसों का दर्द, कंधे का दर्द, कंधे का जाम होना, आदि व्यथित एक परामर्श अवश्य लेवें।
स्थान- सुनील नर्सिंग होम, सुनील मेडिकल के पास, तूंगा
Mob- 9829604814
RGHS कार्ड धारक कैशलैस दवाईयों के लिये संपर्क करें।
चर्म, सौन्दर्य, एलर्जी एवं यौन रोग की नियमित सेवायें
प्रत्येक गुरुवार दोपहर 3:30 बजे से 5:00 बजे तक
डॉ॰ नवनीत कौर (M.B.B.S., M.D. Dermatology & Venereology)
(चर्म, सौन्दर्य, एलर्जी एवं यौन रोग विशेषज्ञ)
पूर्व चिकित्सक SMS हॉस्पिटल, जयपुर
चिकित्सक NIMS हॉस्पिटल, जयपुर
स्किन एलर्जी एवं इन्फेक्शन, दाद, खाज, खुजली, छालन, कील, मुहासे, निशान, चेहरे के खुले छिद्र, मस्से, तिल, नाक से पानी बहना, सफ़ेद दाग, रुखी व बेजान त्वचा, झाईयां, कालापन, बच्चे की स्किन समस्या, आंखो के नीचे कालापन होना, बालों का झड़ना, डेन्ड्रफ होना, नाखूनों की समस्या, सोरयासिस, सौन्दर्य समस्या, समस्त यौन रोग समस्या आदि से व्यथित एक बार परामर्श अवश्य लेवें।
स्थान- सुनील नर्सिंग होम, सुनील मेडिकल के पास, तूंगा
Mob- 9829604814
RGHS कार्ड धारक कैशलैस दवाईयों के लिये संपर्क करें।
MBBS, MS, DNB, MNAMS (ENT & Head Neck Surgery)
कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ
कान, नाक, गला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ की नियमित सेवायें
प्रत्येक शनिवार दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक
डॉ॰ शिवम शर्मा MBBS, MS, DNB (ENT)
कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ
कान से मवाद आना, सुनने में कमी, बहरापन, कान में सिटी बजना, कान में दर्द, चक्कर आना, कान से बाहरी वस्तु का जाना जैसे रुई माचिस की तिल्ली आदि, नाक की हड्डी का टेड़ापन, नाक में पानी आना, नाक से खुन आना, नाक का बंद रहना, साईनस की बीमारी सर में दर्द रहना, नाक में मांस बढ़ना, नाक में गंध का न आना, आवाज में बदलाव आना, खाना निगलने में तकलीफ, गले में दर्द, गले की गांठ, टॉन्सिल, खर्राटे आना, गले के छाले, मुह के छाले, गले व मुह का कैंसर आदि से व्यथित एक बार परामर्श अवश्य लेवें।
स्थान- सुनील नर्सिंग होम, सुनील मेडिकल के पास, तूंगा
Mob- 9829604814
RGHS कार्ड धारक कैशलैस दवाईयों के लिये संपर्क करें।
वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ नियमित सेवायें
माह के दूसरे एवं चौथे रविवार को 10.30 बजे से 12.30 बजे तक
डॉ॰ राजीव दुग्गड़
(वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ)
गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जयपुर
किसी भी तरह का फ्रेक्चर, गठिया बाई, नसों में खिचांव, आस्टियोपोरोसीस, कंधो एवं कुल्हे में दर्द, घुटने का दर्द, कमर दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण, एडी का दर्द, सर्वाइकल का दर्द, तलवो में जलन, लिगामेंट का टुटनाआदि से व्यथित एक परामर्श अवश्य लेवें।
स्थान- सुनील नर्सिंग होम, सुनील मेडिकल के पास, तूंगा
Mob- 9829604814
RGHS कार्ड धारक कैशलैस दवाईयों के लिये संपर्क करें।
MBBS, MD
मस्तिष्क,मनोरोग एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ
मनोचिकित्सक नियमित सेवायें
माह के दूसरे एवं चौथे रविवार 10.30 बजे से 12.30 बजे तक
डॉ॰ रितु मीणा
MBBS, MD
मस्तिष्क,मनोरोग एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ
NIMS Hospital Jaipur
उदासी रहना, काम में जी नहीं लगना, हमेशा थकान रहना, नींद ना आना, भूख में कमी, चिड़चिड़ापन, हमेशा टेंशन रहना, डरना, घबराहट, धड़कन बढ़ना, बहुत ज्यादा बोलना, लड़ाई-झगड़ा करना, बहुत गुस्सा करना, हमेशा परेशान रहना, शक वहम करना, अकेले बैठे रहना, गुमसुम रहना, दिनभर घूमते रहना, खिड़की दरवाजे और ताले बार बार में चेक करना, सिर में भारीपन, सिरदर्द, माईग्रेन, दौरे आना, बेहोश हो जाना, शराब, बीड़ी, तंबाकू, अफीम, डोडे, गांजा और स्मेक का नशा करना, नया एवं पुरानी नशों का रोग, सिर कमर गर्दन इत्यादि का दर्द, सेक्स सम्बन्धी बीमारी, शीघ्रपतन, स्वपनदोष, सेक्स की कमजोरी, बच्चों का पढ़ाई में कमजोर होना बिस्तर में पेशाब करना, मिर्गी के दौरे आना, मंदबुद्धि, नकारात्मक विचार, आत्महत्या का प्रयास, नींद में चलना, मनौयोग समस्याएँ एवं मानसिक व दिमागी बीमारियों आदि से व्यथित एक परामर्श अवश्य लेवें।
स्थान- सुनील नर्सिंग होम, सुनील मेडिकल के पास, तूंगा
Mob- 9829604814
RGHS कार्ड धारक कैशलैस दवाईयों के लिये संपर्क करें।
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी, पेंशनधारी एवं स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत समस्त रजिस्टर्ड RGHS कार्डधारियों हेतु
अंग्रेजी एवं आयुर्वेदिक दवाईयाँ कैशलेस उपलब्ध है।
NOTE: RGHS अधिकृत चिकित्सक/ वैद्य की पर्ची, RGHS कार्ड नंबर, SSO Id तथा Password अथवा TID Number अवश्य लावें।