स्वागत है आपका Shayari Wali पर जहाँ आपको आपकी शायरियां फोटो के साथ मिलेंगी जिन्हे आप कहीं भी इस्तेमाल कर पाओगे।
मेहनत शायरी
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
हर दो मिनट की शोहरत के पीछे, आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती हैI
मेहनत करने का कोई महूरत नहीं होता, मेहनत से बेहतर चलने को और दूसरा मोहरा नहीं होता।
सपने आराम से सोकर देखे जाते हैं पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है।
क़िस्मत के सहारे वो बैठे जिसकी कोशिशें अपांग है, मैं तो मेहनत करुँगी जब तक जारी जंग है।
सफल लोग प्रतिभाशाली नहीं होते, वे सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं, फिर उद्देश्य से सफल होते हैं।
माना की साम्राज्य बनाने में मेहनत लगती है पर,जब बन जाता है तो वहां के राजा आप ही होते हो।
न रात की खबर लगी न जाने कब सवेरा हुआ, न जाने कब मुसीबतों से यारी हुई न जाने कब मेहनती मिज़ाज मेरा हुआ।
हमेशा याद रखिये कि मेहनत ही आपकी पहचान बनाती है नहीं तो दुनिया में लाखो लोग एक ही नाम के होते हे।
ख़ुद जिसे मेहनत मशक़्क़त से बनाता हूँ ‘जमाल’ छोड़ देता हूँ वो रस्ता आम हो जाने के बाद।
किस्मत हाथो की लकीरो में नहीं लिखी होती इसे तो कढ़ी मेहनत कर खदु लिखना पड़ता है।
जो जितना तपता है वो उतना ही निखरता है जो मेहनत की तकलीफ को सेह ले वो रोज चमकता है।
अगर गुलामी ही करनी है तो मेहनत की गुलामी करो क्योकि इससे कामयाबी खुद आपकी गुलाम बन जाएगी।
गुड मॉर्निंग शायरी
समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, चट्टान जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है।🌅
सुबह की सैर पूरे दिन के लिए वरदान है। Good Morning. आपका दिन शुभ रहे।
अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते तो मन की स्थिति बदला कर देखो सब कुछ बदल जाएगा। सुप्रभात।
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे। आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है। आपका दिन शुभ हो ☀️
नया दिन है, नई बात करो, कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो। Good Morning!
तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा सुप्रभात सुविचार
हर दिन कुछ ऐसा जरूर करें जो आपको बेहतर कल के और करीब ले आए सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
अगर गिराने वाले लाख हैं तो बचने वाले मेरे महादेव हैं।
पहले खुद से प्यार करो और बाकी सब कुछ आपके बाद इस दुनिया में कुछ भी पाने के लिए आपको वास्तव में खुद से प्यार करना होगा।
जो खुद खुश रहते हैं, उनसे दुनिया खुश रहती है। सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
गुड इवनिंग शायरी
काश कभी ये शाम न ढले, काश ये शाम मुहब्बत की न रुके, हो जाये दिल की सारी चाहत पूरी, और दिल की कोई चाहत न बचे।
होंठों पर मुस्कान नज़रों में ख़ुशी, दुख का नामोनिशान न हो, हर शाम हो इतनी हंसी, जिसके ढलने की शाम न हो।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं। शुभ संध्या
एक शुभ संध्या आपके लिए बहुत छोटी इच्छा है इसलिए मैं आपके एक शानदार जीवन की कामना करता हूं। शुभ संध्या।
शाम आपको दिन की चिंताओं को भूलने और रात के मीठे सपनों के लिए तैयार होने का मौका देती है। शुभ संध्या।
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी, जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा, उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी
चाहत के मुक़दमे हो, महोब्बत की अदालत हो, हर दिन एक जश्न हो, हर शाम की मुबारक हो।
हंसने वाले आँखों में भी जखम गहरे होते हैं, जिन से रूठ जाते हैं हम, असल में ये रिश्ते उनसे ही गहरे होते हैं। Good Evening!
डूबता हुआ सूर्य आपके सभी कष्टों को अपने साथ ले ले और आपको एक नए दिन के लिए आशान्वित करे।
शाम खूबसूरत है, यह बहुत सारी भावनाओं के साथ आती है, आशा है कि आपकी शाम अच्छी होगी
गुड नाईट शायरी
चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा है सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं।
दिन के अंत में अपनी साहस को ऊंचा रखें कल एक नया और बेहतर दिन होगा शुभ रात्रि।
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं जो टूट गया वो सपना जो मिल गयी वो अपना। शुभ रात्रि।
संभव और असंभव के बीच की दुरी वेक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है।
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना नई उम्मीदों के साथ उठना! Good Night! Sweet Dreams!
अक्सर वही दिए हाथो को जला देते है जिनको हम हवा से बचा रहे होते है।
किसको बताऊं हाल मेरा रात को सोते ही आ जाते हैं ख्याल तेरा।
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है कि हर चीज से पहले उसी की याद आती है।
नशा था तेरे प्यार का जिसमें हम खो गए, हमें भी ना पता चला कब हम तेरे हो गए।
महाशिवरात्रि की शायरी हिंदी में
बाबा की तारीफ करूँ कैसे मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं जय महादेव
जय बोलने से मन को शांति मिलती है श्री बोलने से शक्ति मिलती है महाकाल बोलने से पापो से मुक्ति मिलती है जय महाकाल
अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं कहने वाले कुछ भी कहें हम तो महादेव के दीवाने हैं
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में
राजनीति नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा यही मेरे गुरु बाबा महाकाल की शिक्षा है
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी हैं जो महाकाल का प्यार मिला
कर से कर को जोड़कर शिव को करूँ प्रणाम हर पल शिव का ध्यान धर सफ़ल हुए सब काम शुभ शिवरात्रि
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी जय श्री महाकाल
जब जिंदगी बोझ समान लगे जब हर पल थका और हारा महसूस करूं एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून वो है महादेव तू हैप्पी महाशिवरात्रि
ऐटिटूड स्टेटस शायरी
जो शौक सब पालते हैं वो हम नहीं पालते और जो शौक हम पालते हैं वो सबके बस की बात नहीं I
सुन बे मेरी एक ही आदत है, मैं मस्ती में चूर रहता हूं, और लड़कियों से दूर रहता हूं।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए।
शकल देखकर, कमजोर समझने की गलती मत कर, क्योंकि ताकत खून में नही जुनून में होता है
हम तो एक समंदर है, हमे खामोश रहने दे, जरा जो लहर गये तो शहर डुबो देंगे
घड़ी के गुलाम वो होते हैं जो दूसरों के लिए काम करते हैं।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है, ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है
अपनी अकड़ बनाने से पहले हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है।
कोशिश तो सबकी जारी है वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए, औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं
जबसे हम लोगो के असली रंग पहचानने लगे हैं, तब से लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे हैं
समन्दर की तरह जीता हूँ, ऊपर से शांत रहता हूँ, अंदर तूफ़ान रखता हूँ।
हमसे दुश्मनी तेरा एक ख्वाब है अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है
जहाँ हतोड़ा चलना चाहिए, वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा, अकेला ही ठीक हूँ, शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा
दुनिया खामोशी भी सुनती हैं, लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं
तुम जिस पतंग पर घमंड करते हो उसकी डोर मेरे हाथ में है।
पति पत्नी की प्यारी शायरी
पूरी दुनिया को छोड़कर, मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि तेरे सपने अपनी आँखों में सजा लिए हैं।
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए तेरा चेहरा जब नज़र आए।
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए, दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए।
रात भर ‘तारीफ’ करता रहा तेरी चांद से, चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया।
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है।
तुम से ही डरते हैं, लेकिन तुम पर ही मरते हैं, तुम से ही है जिंदगी हमारी, तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो, मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो।
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे, कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो, सोचूँ तो ख्याल तुम हो, मांगू तो दुआ तुम हो, सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने, मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने।
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।
आई लव यू शायरी
हम तो बेवजह इश्क किया करते हैं, क्योंकि वजह से तो साजिश होती है।
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना, चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना।
जीना दुश्वार कर रखा है मेरी इन आँखों ने खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है, माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।
तुम्हारे हर हरकतों से हम प्यार करते है, हर जन्म बस तेरा ही इंतजार करते है। Love You Forever
इश्क़ और चाहत कभी कम न होगी, गम से तेरी आँखे कभी नम न होगी
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी, सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी। आई लव यू 💞
तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो, शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो। I LOVE YOU
मैं एक हाथ से पुरी दुनिया से लड़ सकता हूँ बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए। आई लव यू। 💌
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है, तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है
इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें। I💝U
उम्र आपको प्यार से नहीं बचाती लेकिन प्यार कुछ हद तक आपको उम्र से बचाता है। I Love You My Life
प्यार का इज़हार शायरी
तेरी मोहब्बत पाने के लिए मैं तरसू इजहार करने के लिए दिन रात तड़पू।
यह सफेद फूल मेरे प्यार का इजहार करते हैं तुम इनमें अपने मनपसंद रंग भर सकती हो।
आंखों में तुम्हारी हरदम रहना चाहूं इजहार ए मोहब्बत मैं करना चाहूं।
जब से तुमको देखा है चारों ओर छाए हो तुम हीं तुम अब बस यही तमन्ना है सदा के लिए मेरे बन जाओ तुम।
उनकी ये ख़्वाहिश है हम जुबां से इज़हार करे हमारी ये आरज़ू है वो दिल की जुबां समझ ले।
ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं।
वो कहती है अगर है मोहब्बत तो इज़हार करो, हर बात लफ्ज़ो से बयां हो, ये जरूरी तो नहीं।
इश्क हुआ प्यार हुआ, अब इज़हार करना बाकी है, हम ने तो दिल तुम्हें दे दिया, पर अभी मेरी जान बाकी है।
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का, डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।
ग़म का इज़हार भी करने नहीं देती दुनिया और मरता हूँ तो मरने नहीं देती दुनिया।
हमने हमारे इश्क का इजहार यूं किया फूलों से तेरा नाम पत्थरों पे लिख दिया।
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल मे आपके एक दिन सुन लीजिये जो कुछ हमारे दिल मे है।
जन्मदिन की बधाई शायरी
अपना जन्मदिन इस तरह से मनाएं कि आपके पास अपने भविष्य को आकार देने की शक्ति है हर पल को गले लगाओ और भरपूर जियो।
सजती रहे खुशियों की महफिल, हर खुशी सुहानी रहे आप जिंदगी में इतने खुश रहे की हर खुशी आपकी दीवानी रहे। हैप्पी बर्थडे।
इस जन्म दिवस के अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है की आपकी हर प्रार्थना पूरी हो।
आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे, यही ऊपर वाले से दुआ है, आपके होठों की कभी ख़ुशी कम न हो।
जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा बस अब तुम याद ना रहे। जन्मदिन की शुभकामनाएं
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके, मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
दिल से मेरी दुआ है के खुश रहों तुम, मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम! समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
मैं चाहता हूं कि आपका जन्मदिन राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाए क्योंकि तब मुझे एक दिन की छुट्टी मिलेगी। जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की, वह खुशियां आपके क़दमों में हो! ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो सोचा आपने सपनों में हो!
जिंदगी का हर दिन युही मुस्कुरातें रहो, खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो, हर साल जन्मदिन मनाते रहो जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो।
आयी सुबह वो रोशनी लेके जैसे नये जोश की नयी किरन चमके विश्वास की लौ सदा जलाके रखना देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना।
जीवन के नए साल का अर्थ है नए रोमांच और अवसर उन्हें खुले दिल और सकारात्मक भावना से अपनाएं जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
लव शायरी हिंदी में
पल जितने भी गुजार लूँ तेरी बाहों में यारा, हर सांस कहती है जी अभी भरा नहीं।
हर पल एक फ़िक्र सी होती है, जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है।
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी, अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी!
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश, हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही, और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है, की पता ही नही चलता किस के खातिर है।
मुझे ख़ुशी है कि मैं आपसे मिला अब मुझ पर एक एहसान करो और यहीं रहो।
तूने मेरी जिंदगी सवारी आओ तुम्हें मैं सवार दूं दामन में तुम्हारे समा न पाए इतना तुम्हें मैं प्यार दूं।
हर लम्हे में प्यार है, हर लम्हे में खुशी है, खो दो तो यादें हैं, जी लो तो जिंदगी है।
तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे।
दोस्ती शायरी हिंदी में
सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते, दूरियां होती हैं लेकिन दिल दूर नहीं होते।
मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं मैं न याद करूँ तो कमीने वो भी नहीं याद करते।
नशा कोई और होता तो छूट जाता लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी।
तुझे ए दोस्त मैं दोस्त समझता हूँ मगर ऐसा दोस्त जो मुश्किल में साथ छोड़ जाता है।
दुःख की शाम हो या सुख का सेवरा ये दोस्त सब कुछ क़बूल है अगर तेरा साथ है।
गुनगुनाना तो तक़दीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया।
दोस्ती हो तो चन्दन की तरह हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए।
दो चीज़ों का आपको कभी पीछा नहीं करना पड़ेगा सच्चे दोस्त और सच्चा प्यार।
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है, तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद सबसे ज़्यादा आती है।
India Republic Day Shayari
अलग है भाषा, धर्म, जात, और प्रांत, भेष, परिवेश, पर सब का एक ही गौरव है, यह राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे देश के लिए एक-दो तारीख नहीं
न पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान बस इतनी कि हम हिन्दुस्तानी हैं।
मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है, यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है इसकी जितनी तारीफ करूं कम है क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्तान है।
ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।
न भूलेगा देश कभी वह नजारा जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।
दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है।
आन देश की शान देश की देश की हम संतान है तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है भारत मां के बेटे हैं हम इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।