नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए 444 Reality Life Quotes In Hindi का भंडार लेकर आए हैं दोस्तों अगर आप जिंदगी सही तरीके से जीते हो तो हर अगले दिन आपको खुशियां मिलती है और वही अगर आप जिंदगी गलत तरीके से जीते हो तो हर अगले दिन दुःख दोस्तो यही जिंदगी का सबसे बड़ा सच है
पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये
क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती
मेहनत करना आप का काम
बाकी सब ऊपर वाले के नाम
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब
कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं
जीतने का असली मज़ा तो तब है
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो
तरफ़दारों को नहीं मददगारों
को अपना दोस्त बनाइए
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे
कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं
ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको
क़दम-क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती हैं
दुनिया का सबसे मुश्किल काम
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे
ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं
अपने आप को विकसित करें, याद रखें
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है
मुरझा जाते है वो लोग पेड़ों की तरह
जिन्हें हद से ज़्यादा रूलाया जाता है
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो
सिर्फ साँस चलने को ही जिंदगी नहीं कहते
आँखों में ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरुरी है
जिंदगी में कभी भी मुश्किलें आई तो शिकायत मत करना
क्योंकि भगवान मुश्किलें उसी को देता है
जो मुश्किलों से कभी हार नहीं मानता
और वह इंसान भगवान का प्रिय इंसान होता है
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती
हादसे हिस्सा है ज़िन्दगी के फिर चाहे तुम
गलतियों से कितना ही परहेज़ कर लो फ़र्क़ नहीं पड़ता
जीतने का मजा ही तब आता है जब सभी
आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो
सपने उम्मीद से नहीं
ज़िद्द से पूरे किये जाते हैं
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए
मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में
डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उस व्यक्ति
ने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा चीज़ें दोनों ही नायाब हैं
जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है
तब से मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है
सफलता का मुख्य आधार
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है
जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं
वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं
कोई लक्ष्य इंसान के संघर्ष से
बड़ा नहीं हारा वही जो लड़ा नहीं
मेहनत इतनी करो कि
किस्मत भी घुटने टेक दे
जो अपनी गलतियों से सीखता है और
दुसरे तरीकें अपनाता है वह् सफल होता है
बंद तकदीर के ताले वही लोग खोलते है
जिन्होंने अपने हुनर से चाबी बनाई होती है
अगर सूरज के तरह जलना है
तो रोज उगना पड़ेगा
जिंदगी हमेशा एक नया मोका देती है
और सरल शब्दों मे उसे आज कहते हैं
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें
श्रेष्ठता का आधार कोई ऊँचे आसन पर बैठना नही होता
श्रेष्ठता का आधार हमारी ऊँची सोच पर निर्भर करता है
सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है
क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है
ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी
बस अपने मन को मजबूत रखिये
ज़िंदगी खुद-ब-खुद हलकी लगने लगेगी
भरोसा तो खैर सांसों का नहीं होता
और लोग इंसान पर कर लेते है
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
मीठे लोगों से मैंने मिलकर जाना
कड़वे लोग अकसर सच्चे होते है
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती
जितनी धोखा खाने से आती है
दूसरों को जानना ज्ञान है
स्वयं को जानना आत्मज्ञान है
कुछ लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है
कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही
बाप का साया ही काफी है
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही
जिंदगी में अगर कुछ करना और कुछ बनना है
तो अकेले रहना सीखो
खोई हुई चीज़ को याद ना कर
जो मिला हैं उसे बर्बाद ना कर
पछ्तावे से अच्छा है
कोशिश करके फेल हो जाना
ज़िन्दगी तेरे भी नखरे है
एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती है
ज़िसफलता असफलता तो शब्द मात्र है
असली मज़ा तो काम में होता हैन्दगी तेरे भी नखरे है
एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती है
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो
तुम्हारा समय सीमित है इसलिए इसे
किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो
जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है
कि इंसान पल भर में याद बन जाता है
जिंदगी कभी भी छोटी नही होती
बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं
चीज़े हमेशा अपने पैसो से खरीदनी चाहिए
शौक खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे
धैर्य रखिये आसान बनने से पहले
सभी चीजें कठिन होती हैं
वक्त पर अपनी गलती ना मानना
एक और गलती करना है
जो खुद खुश रहते है
उनसे दुनिया खुश रहती है
ए-जिंदगी तेरे खेल बड़े ही निराले है
जो रहे खुश उसे ही दिये तूने गम के प्याले है
जिंदगी सिर्फ किताबो में ही खूबसूरत है
हकीकत में तो दर्द के सिवा कुछ नही है
रास्ते से मत डरो मंजिल पर नजर रखो
दुनिया की तरफ मत देखो
अपने हौसलो पर ऐतबार रखो
चलो ख्वाहिशो को एक नई उड़ान देते है
चलो यारो जिंदगी को खुल कर जीते है
लाइफ में रास्ता जितना खतरनाक होगा
मंजिल तक जाना उतना ही शानदार होगा
हजारो ख्वाहिशे है लाखो के मेले है
जिंदगी की उलझन में हम अकेले है
जरूरत से ज्यादा समझदार बनोगे
तो लोग तुम्हे दर्द देते रहेगे
भीड़ से हटकर अनजान
रास्तो पर चलना ही जिंदगी है
दोस्तों आपको आज का यह रियलिटी लाइफ कोट्स पोस्ट कैसा लगा हमें जरूर बताये और इसको शेयर करे