Sainyia Chilma Bazar Basti UP,India 272301
Sainyia Chilma Bazar Basti UP,India 272301
welcome
Coming soon
शिक्षा ही सच्ची संपत्ति है – इसी विचार के साथ R.K. Chaudhary Bal Vidhya Mandir, Chilma Bazar (Basti, U.P.) की स्थापना की गई। यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है।
हमारा उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास में भी आगे बढ़े। विद्यालय में विद्यार्थियों को सहयोगी और प्रेरणादायक वातावरण दिया जाता है, ताकि वे आत्मनिर्भर और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें।
समर्पित एवं योग्य शिक्षक मंडल
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान
अनुशासन, संस्कार और शिक्षा का संतुलित संगम
ग्रामीण बच्चों के लिए सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
हमारा ध्येय है – “हर बच्चा पढ़े, हर बच्चा बढ़े।”