Search this site
Embedded Files

Welcome To

CSC CENTRE
PRAGYA KENDRA
  • HOME
    • SERVICES
      • Others Services
        • डिजाईन
  • CONTACT US
PRAGYA KENDRA
  • HOME
    • SERVICES
      • Others Services
        • डिजाईन
  • CONTACT US
  • More
    • HOME
      • SERVICES
        • Others Services
          • डिजाईन
    • CONTACT US

PRAGYA KENDRA CSC CENTRE

अब ऑनलाइन खाता खुलवाए कुछ ही मिनटों में बिना बैंक जाये विडिओ KYC के साथ
इन सभी बैंकों का खाता ऑनलाइन खुलवाए
जरुरी कागजात
एयरटेल पेमेंट बैंक
Airtel Payments Bank Account Details
Airtel Payments Bank Eligibility
Airtel Payments Bank Key features
Airtel Payments Bank Products
Types of PNB Account open Online
Document Required for Pnb Bank Account Open Online
Pnb Online Account Opening Eligibility
Zero Balance Account Bank Of Baroda कौन खोल सकता है?
Kotak 811 zero balance account खुलवाने के फ़ायदे क्या है? (benefits of kotak 811 account)
Canara Bank

अब ऑनलाइन खाता खुलवाए कुछ ही मिनटों में बिना बैंक जाये विडिओ KYC के साथ

इन सभी बैंकों का खाता ऑनलाइन खुलवाए

एयरटेल पेटीऍम बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, कोटक 811 बैंक, केनरा बैंक इत्यादि| सभी बैंकों की जानकारी नीचे दिया गया है|

जरुरी कागजात

1.आधार कार्ड (ओर्गिनल)

2. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

3. उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए

4. पैन कार्ड (ओर्गिनल)

5. एक स्मार्ट फ़ोन

बैंकों के द्वार दी जाने वाली सुविधाए

1. ATM

2. CHeQUE BOOK

3. PHYSICAL PASSBOOK

खाता नंबर तुरंत ही मिल जायेगा,चेक बुक और एटीएम आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा मिल जायेगा लेकिन पासबुक आपको बैंक जाकर लेना पड़ेगा चेकबुक सभी बैंकों द्वारा मिलेगा सिर्फ एयरटेल पेमेंट बैंक में नही मिलेगा

पहले के जमाने में अगर आपको किसी बैंक में खाता खुलवाना होता था तो इसके लिए आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जैसे बैंक जाना, बड़ी बड़ी लाइन में अपना समय बर्बाद करना, फिर आपका नंबर कब आया, यह पाया गया कि आपके पास यह कागज नहीं है, यह कागज नहीं है और फिर अगले दिन बैंक लाइन में वापस जाएं, लेकिन आज हम अपना समय बचाकर और बिना लाइन में खड़े हुए अपना बैंक खाता कभी भी खोल सकते हैं।

लेकिन कई बैंक ऐसी सेवाएं प्रदान करते हैं जिसमे आप घर बैठे विडियो KYC के सहायता से खाता खुलावा सकते है उन बैंकों की जानकारी नीचे दिया हुआ है

एयरटेल पेमेंट बैंक

एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती टेलीकॉम के द्वारा लॉन्च किया गया. हाल ही के कुछ सालों में इस बैंक ने अपनी बैंकिंग सेक्टर में काफी अच्छी पकड़ बना ली है क्योंकि यह वर्तमान समय में सेविंग अकाउंट ओपन करने के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, Fixed Deposit Account ओपन करने की भी सुविधा देता है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक को आप आसानी से डिजिटल केवाईसी के माध्यम से ओपन करवा सकते हैं.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट भारत में डिजिटल प्रक्रिया वाला बैंक है जो पुरानी बैंकिंग समस्याओं को दूर करने के लिए काम कर रहा है जैसे कि लंबी लंबी कतारें या फिर खाता खोलने में अधिक समय लगना. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ, सेविंग अकाउंट बिना किसी कागज कार्रवाई के केवल कुछ ही मिनटों में ओपन करा सकते हैं. यह बैंक आवेदक की जरूरत के अनुसार दो तरह के सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जो कि इस प्रकार है:

1. Airtel Zero Saving Account

2. Rewards 123

Airtel Payments Bank Account Details

यदि आप अपना एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करा रहे हैं तो आपको इस अकाउंट के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है.आइए एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जान लेते हैं:

Airtel Payments Bank Eligibility

एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है अन्यथा आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन नहीं करवा पाएंगे नीचे हमने उन टर्म्स ऑफ कंडीशन के बारे में बताया है:

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.

  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

  • आपके पास केवाईसी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड होना जरूरी है.

  • अपनी आधार केवाईसी कंप्लीट करने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

  • अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है

Airtel Payments Bank Key features

एयरटेल पेमेंट्स बैंक लोगों को कई तरह की उन सभी डिजिटल सुविधाओं से अवगत कराता है जो पहले आपको कहीं नहीं मिली होगी. नीचे हमने इस बैंक के कुछ विशेष पॉइंट के बारे में जानकारी दी है जिनके बारे में आपको जानकारी होना बहुत आवश्यक है:

पूरे भारत में 500000 से भी ज्यादा बैंकिंग प्वाइंट की सुविधा मिल जाती है जहां पर आपको कई सुविधाएं मिल जाती है:

  1. पैसे विड्रोल कर सकते हैं,

  2. पैसे जमा कर सकते हैं,

  3. रिचार्ज कर सकते हैं,

  4. बिल पेमेंट कर सकते हैं,

  5. डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं

  6. अपने दोस्तों और Family Member Ko Money Transfer कर सकते हैं

  7. इसके अलावा अन्य ऑनलाइन ओर ऑफलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं.

  8. यदि आप ₹500 बैलेंस मेन्टेन करते हैं तो ऐसे में आपको 5 लाख रुपए का Personal Accident Insurance मिल जाता है.

  9. इसके अलावा बिना बैलेंस मेन्टेन किए 1 लाख रुपए तक फ्री पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिल सकता है.

  10. किसी भी तरह का बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं है यहां पर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट मिल जाता है.

  11. ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई का फायदा ले सकते हैं.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों को कैशलेस एटीएम की सुविधा दी प्रदान की है जिसके माध्यम से आप देश के 1 लाख से भी ज्यादा ATM पर इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. यह सुविधा केवल सैलरी अकाउंट ग्राहकों के लिए वर्तमान समय में मौजूद है. हाल ही में airtel payment bank ने अपना Fixed Deposit Account भी लॉन्च कर दिया है जो इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप करके लांच किया गया है यहां पर आपको 6 परसेंट तक जमा किए गए पैसों पर इंटरेस्ट मिल सकता है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक में 1लाख रुपए अकाउंट में रखने पर 2.5% इंटरेस्ट रेट मिल सकता है, इसके अलावा 1 लाख या इससे अधिक पैसे रखने पर 6% तक का इंटरेस्ट रेट हर रोज मिल सकता है.

Airtel Payments Bank Products

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मार्केट में लांच कर के रखे जो कि इस प्रकार है:-

  • Whatsapp Banking

  • Rewards 123

  • Safe Pay

  • FASTag

  • Airtel Money Wallet

  • Recharges (Mobile & DTH)

  • Utility Payment

  • Airtel Thanks App

  • Savings Account

  • Airtel UPI Referral

  • Insurance Premium

  • Atal Pension Yojana

  • Travel

PUNJAB NATIONAL BANK

About PNB:- पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), भारत का पहला स्वदेशी बैंक, ने 12 अप्रैल, 1895 को लाहौर से अधिकृत पूंजी के साथ अपना परिचालन शुरू किया? 2 लाख और कार्यशील पूंजी ? 20,000 बैंक राष्ट्रवाद की भावना से स्थापित किया गया था और भारतीय पूंजी के साथ भारतीयों द्वारा पूरी तरह से प्रबंधित पहला बैंक था। बैंक के लंबे इतिहास के दौरान, 9 बैंकों का पीएनबी में विलय/समामेलन किया गया है।

मार्च 2022 तक, बैंक की गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद और दुबई में 2 अंतर्राष्ट्रीय शाखाएँ हैं। बैंक की दो विदेशी सहायक कंपनियां हैं। पीएनबी इंटरनेशनल लिमिटेड लंदन और ड्रक पीएनबी बैंक लिमिटेड भूटान और नेपाल में एवरेस्ट बैंक लिमिटेड के नाम से एक संयुक्त उद्यम बैंक। नेपाल। बैंक के म्यांमार और बांग्लादेश में अपने प्रतिनिधि कार्यालय हैं


Types of PNB Account open Online

आज के समय मे पंजाब नेशनल बैंक ने सिर्फ कुछ अकाउंट को ऑनलाइन खोलने की मंजूरी दी है। निचे हमने बताया है की कौन-कौन से अकाउंट को ऑनलाइन खोला जा सकता है। Punjab national bank online account opening

  • PNB Saving Deposit Schemes

  • PNB Saving Deposit Schemes (NRI)

  • Process of Opening Online Account

  • Valid KYC Documents

Document Required for Pnb Bank Account Open Online

अगर आप PNB ONLINE OPEN SAVING ACCOUNT ( Unnati Savings Account ) खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है जो कि आपको पहले से ही उसे अरेंज करके रख लेना है क्योंकि आप जब भी अपना अकाउंट ऑनलाइन खोलेंगे तो उस समय आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। नीचे हमने बताया है कि आप को किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है PNB ONLINE OPEN SAVING ACCOUNT खोलने के लिए।

  • इसमें आपको आईडी प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस मतदान पहचान पत्र इनमें से अगर आपके पास कोई भी एक आईडी प्रूफ है तो आप इस अकाउंट को खोलने के लिए तैयार हैं।

  • अब इसके बाद आपको आप अपना एड्रेस प्रूफ देना होता है जैसे कि आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र अगर आपके पास इन सभी में से कोई एक भी प्रूफ है तो आपका एड्रेस प्रूफ वेरीफाई हो जाता है।

  • आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी होना चाहिए जिस पर वे सभी जरूरी बातें बैंक द्वारा भेजी जा सके जो आपको ऑनलाइन से में अकाउंट खोलने में मदद करेगी।

  • अब आपको अपना फोन नंबर जो कि आपका आधार कार्ड से रजिस्टर्ड हो उसे आपके पास रख लेना है जिस पर ओटीपी आ सके|

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ताकी आपका KYC verification हो सके।

Pnb Online Account Opening Eligibility

अगर आप pnb online account opening खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है जैसे कि उन सभी मानदंडों के बारे में हमने नीचे बताया है आप उसे पढ़कर बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं कि आप pnb online account opening खोलने के लिए पात्र हैं या फिर नहीं।

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।

  • आपकी एज कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए

  • pnb online account opening

  • अगर आप 18 वर्षों से नीचे हैं या फिर आप नाबालिक हैं तो आपका अकाउंट आप खुद नहीं खोल सकते यह कानूनी तौर पर आपका विवाह बाकी आपका अकाउंट खोल सकते हैं ऐसे में आप किसी भी कार्य को अपने अभिभावक के ही मंजूरी के हिसाब से ही कर सकते हैं इसमें आप सभी कंट्रोल आपके अभिभावक के हाथ में होता है।

  • आपको साल में रूरल (Rural) में 2000, सेमी अर्बन (Semi-urban) 4000, अर्बन या मेट्रो सिटी (Urban & Metro) में 8000 में बैलेंस मेन्टेन करना जरुरी है | ज्यादा जानकारी के क्लिक करे

  • Quarterly Average Balance (QAB) requirement for Rural: Rs. 500, Semi-urban: Rs.1000, Urban & Metro: Rs. 2000

Zero Balance Account Bank Of Baroda कौन खोल सकता है?

कई लोगों के मन में सवाल आता है |कि हम घर बैठे Bank Of Baroda Zero Balance Khata कैसे खोल सकते हैं और इसके लिए क्या पात्रता हैं होते हैं | तो हम आपको यहां पर बता दें अगर आप Bank Of Baroda में घर बैठे Jan Dhan Khata खोलना चाहते हैं | तो आप के आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए अगर आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक है और आपके पास आपका पैन कार्ड है तो आप आसानी से घर बैठे अपना BOB Zero Balance Khata खोल सकते हैं|


Bank Of Baroda Zero Balance Account के फायदे?

अगर आपका Jan Dhan Khata Bank Of Baroda में जीरो बैलेंस के साथ खुला हुआ है | तो आपको सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है इसके साथ साथ आपको जीरो बैलेंस अकाउंट से निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं|

जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती है|

  • जीरो बैलेंस अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ₹0 से खोला जा सकता है|

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के जीरो बैलेंस अकाउंट में सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाता है|

  • बैंक ऑफ़ बरोदा जीरो बैलेंस अकाउंट के द्वारा आप यूपीआई और नेट बैंकिंग भी यूज कर सकते हैं|

  • अगर आप फोन पे या गूगल पर चलाना चाहते हैं तो भी आप Bank Of Baroda Zero Balance Account पर प्रयोग कर सकते हैं|

  • बैंक ऑफ बड़ौदा अपने जीरो बैलेंस अकाउंट पर सभी प्रकार की सरकारी सेवाएं प्रदान करता है|

  • विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति भी आप Bank Of Baroda Zero Balance Account में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

KOTAK 811

Kotak 811 zero balance account खुलवाने के फ़ायदे क्या है? (benefits of kotak 811 account)

  • इस कोटक महिंद्रा जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट का सबसे पहला फायदा यह है कि इसके लिए आपको एक भी रुपया बैंक के अंदर जमा कराने की जरूरत नहीं है यह सिर्फ जिओ बैलेंस के अंदर भी आपका खाता खुल जाएगा।

  • कोटक 811 जीरो बैलेंस अकाउंट से आपका सेविंग बैंक अकाउंट खुलेगा

  • इसके अंदर आपको फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा और यदि आप फिजिकली डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेमेंट करना होगा।

  • इसके साथ आपको वीजा डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप नेशनल ट्रांजैक्शन के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं ।

  • इसके अंदर आपको मंथली बैंक बैलेंस मेंटेन नहीं करना पड़ता है

  • इसके अंदर आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों की सुविधा मिलती हैं।

  • आप कोटक 811 कि मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करके contact number से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

Canara Bank

  1. आपको साल में रूरल (Rural) में 2000, सेमी अर्बन (Semi-urban) 4000, अर्बन या मेट्रो सिटी (Urban & Metro) में 8000 में बैलेंस मेन्टेन करना जरुरी है |

  2. आपकी एज कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए

  3. इसमें आपको आईडी प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस मतदान पहचान पत्र इनमें से अगर आपके पास कोई भी एक आईडी प्रूफ है तो आप इस अकाउंट को खोलने के लिए तैयार हैं।

  4. अब इसके बाद आपको आप अपना एड्रेस प्रूफ देना होता है जैसे कि आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र अगर आपके पास इन सभी में से कोई एक भी प्रूफ है तो आपका एड्रेस प्रूफ वेरीफाई हो जाता है।

  5. आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी होना चाहिए जिस पर वे सभी जरूरी बातें बैंक द्वारा भेजी जा सके जो आपको ऑनलाइन से में अकाउंट खोलने में मदद करेगी।

  6. अब आपको अपना फोन नंबर जो कि आपका आधार कार्ड से रजिस्टर्ड हो उसे आपके पास रख लेना है जिस पर ओटीपी आ सके|

  7. आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ताकी आपका KYC verification हो सके।


सेवाए


  • इसके अंदर आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों की सुविधा मिलती हैं।

  • डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं ।

EMAIL:- BASDEODAS844@GMAIL.COM WHATS NO :- CLICK HERE
Google Sites
Report abuse
Page details
Page updated
Google Sites
Report abuse