Objective
पद्य-1 कड़बक
मालिक मुहम्मद जायसी1. “कड़बक” के कवि कौन है?
(A) नाभादास
(B) कबीरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) भूषण | Ans- (C)
2. मलिक मोहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1492
(B) 1592
(C) 1422
(D) 1522 | Ans- (A)
3. मलिक मोहम्मद जायसी का निधन कब हुआ था?
(A) 1578
(B) 1458
(C) 1548
(D) 1478 | Ans- (C)
4. मलिक मोहम्मद जायसी कहाँ के निवासी थे?
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) जायस, कब्र अमेठी, उत्तर प्रदेश
(C) गऊघाट, वृंदावन
(D) तिकवांपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश | Ans- (B)
5. मलिक मोहम्मद जायसी के पिताजी कौन थे?
(A) मलिक शेख ममरेज
(B) अशरफ जहांगीर
(C) शेख मोहिदी ममरेज
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans- (A)
6. मलिक मोहम्मद जायसी के गुरु कौन थे?
(A) सूफी संत शेख मोहिदी
(B) सैयद अशरफ जहाँगीर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans- (C)
7. पद्मावत किसकी रचना है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) तुलसीदास
(D) मलिक मोहम्मद जायसी | Ans- (D)
8. निम्नलिखित में से “प्रेम के पीर” कवि के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) मलिक मोहम्मद जायसी
(B) तुलसीदास
(C) भूषण
(D) जयशंकर नारायण | Ans- (A)
9. सिंहल द्वीप की राजकुमारी कौन थी?
(A) मणिकर्णिका
(B) पद्मावती
(C) राजकुमारी नंदिनी
(D) उपर्युक्त सभी | Ans- (B)
10. मलिक मोहम्मद जायसी क्या हैं?
(A) सूफी कवि हैं
(B) भक्त कवि हैं
(C) श्रृंगारिक कवि हैं
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans- (A)
11. प्रेमकथाओं को आधार बनाकर लिखे गए छंदोबध्द कथाकाव्य को क्या कहते हैं?
(A) अभिप्रेरण काव्य
(B) गीतिमय प्रेमकाव्य
(C) प्रेमाख्यानक काव्य
(D) प्रेमकाव्य | Ans- (C)
12. किसको आधार बनाकर छंदोबध्द कथाकाव्य को लिखा जाता है?
(A) लोक जीवन में प्रचलित प्रेमकथाओं को
(B) आंतरिक मन की कथाओं को
(C) उपर्युक्त कोई नहीं
(D) उपर्युक्त दोनों | Ans- (A)
13. जायसी के लिखे काव्य किसमें संपादित है?
(A) पद्मावत
(B) जायसी ग्रंथावली में
(C) कहानी किताब
(D) ग्रंथावली | Ans- (B)
14. जायसी के उज्जवल अमर कृति का आधार क्या है?
(A) चित्रलेखा
(B) इतरावत
(C) पद्मावत
(D) कहरानामा | Ans- (C)
15. पद्मावत में किसकी प्रेमकथा का वर्णन है?
(A) लोककथा द्वारा प्रचलित प्रेम कथाओं का
(B) मलिक मोहम्मद जायसी और उनकी प्रेमिका की
(C) सुल्तान अलाउद्दीन और राजकुमारी पद्मावती की
(D) चित्तौड़ नरेश रत्न सेन और राजकुमारी पद्मावती की | Ans- (D)
16. पद्मावती किसकी पत्नी थी?
(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन की
(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन की
(C) सिंहल प्रदेश के राजकुमार की
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans- (A)
17. पद्मावत प्रेम कथा का त्रिकोण किसके जुड़ जाने से पूरा होता है?
(A) चित्तौड़ नरेश रतनसेन
(B) दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन
(C) सिंहल परदेस के राजकुमार
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans- (B)
18. मलिक मोहम्मद जायसी किस के कवि हैं?
(A) भाषा और लिपि के
(B) प्रेम की पराकाष्ठा के
(C) प्रेम अनुभवी के
(D) प्रेम के पीर के | Ans- (D)
19. कड़बक का प्रारंभिक खंड कहाँ से लिया गया है?
(A) स्तुति खंड
(B) उपसंस्कार खंड
(C) उपसंहार खंड
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans- (C)
20. मलिक मोहम्मद जायसी द्वारा रचित कड़बक कविता कहाँ से लिया गया है?
(A) पद्मावत
(B) इतरावत
(C) अखरावत
(D) उपर्युक्त कोई नहीं | Ans- (A)
21. “फूल मरै पै मरै न वासु” का क्या तात्पर्य है?
(A) मनुष्य मर जाता है पर उसका कर्म रहता है
(B) फूल मुरझा जाते हैं सुगंध समाप्त हो जाता है
(C) फूल क्षणिक है लेकिन उसका सुगंध शाश्वत है
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans- (C)
22. मलिक मोहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं?
(A) प्रेममार्गी
(B) ज्ञानमार्गी
(C) राममार्गी
(D) कृष्णमार्गी | Ans- (A)
23. अखावट किसकी रचना है?
(A) कबीरदास
(B) रहीम
(C) जायसी
(D) सूरदास | Ans- (C)
24. जायसी की भाषा क्या है?
(A) अवधि
(B) ब्रजभाषा
(C) वुंदेलखंडी
(D) राजस्थानी | Ans- (A)
25. पद्मावत किस भाषा में है?
(A) ब्रजभाषा
(B) राजस्थानी
(C) बुंदेलखंडी
(D) अवधि | Ans- (D)
26. मलिक मोहम्मद जायसी किस काल के कवि हैं?
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिक काल | Ans- (C)
27. जौ लहि अंबहि ……. न होई। जौ लहि सुगंध बसाई न सोई।
(A) मंजर
(B) डाभ
(C) पुष्प
(D) इत्र | Ans- (B)
28. धनि सो …… जब करिति जासु। फूल मरै पर मरै न बाबू।
(A) पूरुख
(B) पुरुष
(C) स्त्री
(D) ईश्वर | Ans- (A)
29. 'चित्ररेखा' किस कवि की रचना है?
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रघुवीर सहाय | Ans- (A)
30. जायसी का जन्म स्थान है-
(A) दिल्ली
(B) इलाहाबाद
(C) जायस, कब्र अमेठी
(D) भागलपुर | Ans- (C)
31. मलिक मुहम्मद जायसी कवि हैं?
(A) दुःख के पीर के
(B) कृष्ण प्रेम के
(C) अष्टछाप के
(D) प्रेम की पीर के | Ans- (D)
32. मलिक मुहम्मद जायसी की कविता कौन सी है?
(A) पुत्र वियोग
(B) कड़बक
(C) उषा
(D) हार-जीत | Ans- (B)
33. जायसी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans- (A)
34. जायसी के पिता का नाम क्या था?
(A) शेख मुहम्मद
(B) शेख ममरेज
(C) शेख परवेज
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans- (B)
35. जायसी थे -
(A) धनवान
(B) पहलवान
(C) फकीर
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans- (C)
36. जायसी हिन्दी साहित्य की किस काव्य धारा से जुड़े थे?
(A) ज्ञानमार्गी शाखा
(B) प्रेममार्गी शाखा
(C) कृष्णमार्गी शाखा
(D) सगुण भक्ति काव्य | Ans- (B)
37. जायसी के काव्य का मुख्य रस क्या है?
(A) वात्सल्य रस
(B) श्रृंगार रस
(C) वीर रस
(D) अरबी | Ans- (B)
38. जायसी ने रत्नसेन तथा पद्मावती की कथा को किस प्रकार जोड़ा है ?
(A) प्रेम द्वारा
(B) भक्ति द्वारा
(C) रक्त रूप लेई द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans- (C)
39. जायसी ने रत्नसेन एवं पद्मावती की कथा को किसके द्वारा सींचा?
(A) अपने आँसुओं से
(B) जल से
(C) गंगाजल से
(D) इनमें से कोई नहीं | Ans- (A)
40. जायसी ने किस दोष से युक्त होते हुए भी गुणवान हैं?
(A) जिह्वा दोष
(B) नेत्र दोष
(C) अंग दोष
(D) श्रव्य दोष | Ans- (B)
41. जायसी का काव्य किस प्रकार गंभीर एवं व्यापक है?
(A) सरोवर की भाँति
(B) कुएँ की भाँति
(C) समुन्द्र की भाँति
(D) नदी की भाँति | Ans- (C)
42. कड़बक के रचयिता हैं-
(A) सुरदास
(B) कबीरदास
(C) जायसी
(D) तुलसीदास | Ans- (C)
43. मलिक मुहम्मद जायसी किस परंपरा के कवि हैं?
(A) सगुण कृष्णभक्ति परंपरा
(B) सगुण रामभक्ति परंपरा
(C) प्रेमख्यानक काव्य-परंपरा
(D) संस्कृत काव्य-परंपरा | Ans- (C)
44. जायसी ने अपनी आँख की उपमा किससे की हैं ?
(A) कमल
(B) कुमुद
(C) सरोवर
(D) दर्पण | Ans- (D)
45. मलिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं ?
(A) प्रेममार्गी शाखा के
(B) ज्ञानमार्गी शाखा के
(C) राममार्गी शाखा के
(D) कृष्णमार्गी शाखा के | Ans- (A)
46. कौन सी कृति जायसी की नहीं हैं ?
(A) पद्मावत
(B) अखरावट
(C) आखिरी कलाम
(D) मृगवती | Ans- (D)
47. कौन सी कृति जायसी की नहीं हैं ?
(A) पद्मावत
(B) अखरावट
(C) कामायनी
(D) आखिरी कलाम | Ans- (C)
48. जायसी कवियों में किस भाँति महत्वपूर्ण हैं ?
(A) चंद्रमा की भाँति
(B) शुक्र तारे की भाँति
(C) सूर्य की भाँति
(D) समुन्द्र की भाँति | Ans- (B)
49. जायसी का जन्म 1492 ई० में किस गाँव मे हुआ ?
(A) अमेठी में
(B) जायस नामक गाँव में
(C) मध्य प्रदेश के एक गाँव में
(D) गुजरात के एक गाँव में | Ans- (B)