गुरु घासीदास केंद्रीय विश्विद्यालय बिलासपुर द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता होंगे माननीय कुलपति  प्रो. संजय तिवारी जी

ऑनलाइन संगोष्ठी 

 म.प्र. भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के 75 वर्ष के अवसर पर ऑनलाईन संगोष्ठी जिसका विषय स्वाधीनता संग्राम का प्रेरक एवं संपूर्ण इतिहास 

मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो.(डॉ.) सदानन्द सप्रेने 

अध्यक्षता - प्रो.(डॉ.)जयंत सोनवलकर, कुलपति 

भोपाल दिनाँक 12.05.2022

संगोष्ठी 

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र द्वारा "जलवायु परिवर्तन के संकट- वैश्विक परिपेक्ष"    विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया l  

भोपाल दिनाँक 04.04.2022

राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी 

मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल एवं पर्यावरण गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर "जल आज और कल " विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी l  

भोपाल दिनाँक 23.03.2022

संगोष्ठी

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी आधुनिक समाज एवं महिला कानून विषय पर आयोजन किया गया l  

भोपाल दिनाँक 14.03.2022

राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला 

मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय में 8 से 12 मार्च नैक  से गुणवत्ता मूल्यांकन और संस्थाओं की तैयारी विषय पर पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला l  

भोपाल दिनाँक 12.03.2022

राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  3 फरवरी  ,   2022 

मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्विद्यालय  में बजट पर 


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता : सी.ए. श्री संजय श्रीवास्तव 

 रिकॉर्डिंग लिंक 

राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  12 जनवरी  ,   2022 

स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर 

स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस :12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन वार्ता का आयोजन किया ।

शीर्षक है: स्वामी विवेकानंद: युवाओं के प्रेरणा स्रोत।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता : श्री सदानंद सप्रे जी हैं। 

 रिकॉर्डिंग लिंक 

राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  08  नवम्बर ,   2021 

राष्ट्रीय शिक्षा  दिवस के अवसर पर 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० का वैशिष्ट्य और हिंदी भाषा



राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  08  अक्टूबर,   2021 

इक्कीसवी सदी की सशक्त स्त्री 


राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  21  सितम्बर,   2021 

आजादी का अमृत महोत्सव :भारत के स्वतंत्रता संग्राम में मध्यप्रदेश के देश भक्तों का योगदान 


राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  03  सितम्बर,   2021 

नई शिक्षा नीति और पर्यावरण शिक्षा 


राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  12  अगस्त,  2021 

नई शिक्षा नीति का एक वर्ष : अनुभव  एवं चुनौतियाँ 


राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  28 जुलाई,  2021 

समग्र ग्राम विकास एवं ग्राम प्रबंधन 


राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  05 जून , 2021 

विश्व पर्यावरण दिवस : कोरोना कालखंड में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता 


राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक  04 जून,  2021 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : दूरस्थ शिक्षा 

माननीय डॉ सुमेर सिंह सोलंकी , राज्यसभा सांसद 


राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक 03  जून  2021 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : भारतीय संस्कृति के विशेष सन्दर्भ में 

राष्ट्रीय वेबिनार 

दिनांक 29 मई 2021

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : विश्विद्यालयीन शिक्षा में विद्यार्धियों  में  नैतिक विकास  

तीन कुलपति हुए  शामिल   दिनांक 28 मई 2021   समय 12.00 बजे 

मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्व विद्यालय द्वारा  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: दूरस्थ शिक्षा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में आज देश के जाने माने शिक्षाविद प्रो. नागेश्वर राव कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्व विद्यालय (IGNOU)  नई दिल्ली, प्रो. डॉ. ए. डी.एन. वाजपेयी अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर एवं प्रो. जयंत सोनवलकर कुलपति मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्व विद्यालय भोपाल, आप तीनों ही दूरस्थ शिक्षा के प्रखर विद्वान होने से मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्व विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सार्थक क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिये !

दिनांक 26  मई 2021 को दोपहर 12. 30   बजे 

"NAAC : Transformation of  HEI and Quality Assessment "  विषय पर ऑनलाइन वेबिनार  आयोजित किया गया। 

दिनांक 24 मई 2021 को दोपहर २ बजे 

"स्वरोजगार एवं आत्म निर्भर भारत" विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया। 

नयी शिक्षा  नीति 2020 - भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा -वेबिनार दिनांक 22  मई 2021   (Recording)

आज दिनांक 22-05-2021 को मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल में ऑनलाइन विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त तत्वधान में किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर जी ने की और विशिष्ट व्याख्यान डॉ.  उमाशंकर पचोरी महासचिव भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा” पर प्रस्तुत किया गया । डॉ. पचोरी जी में कहा कि व्यक्ति का मूल्य तभी होगा जब व्यक्ति मूल्य परक जीवन किए, शिक्षा में भारतीय मूल्यों को समाहित करने के लिए शिक्षण में भारतीयता लाना होगी, साथ ही कहा कि शिक्षा  तन, मन, बुद्धि और आत्मा को संतुष्ट करे तभी शिक्षा पूर्ण मानी जा सकती है । उन्होंने अपने सम्बोधन में माननीय मुकुल कनिटकर जी की पुस्तक में लिखे नौ शाश्वत सिन्द्धान्तो का उल्लेख करते हुए कहाँ की एकात्म दृष्टि, विविधता का सम्मान, पूर्णता, ईश्वर निष्ठा, अभ्योदय, सामूहिक चरित्र, पारिवारिक मूल्य, दायित्व बोध, और वैज्ञानिक दृष्टि को शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए इसी से शिक्षा में भारतीय मूल्यों को समाहित किया जा सकता है। वर्तमान में लागू नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसको समाहित किया गया है ।

माननीय कुलपति महोदय प्रो. जयंत सोनवलकर ने अपने अध्यक्षीय उद्दभोदन में कहा की भारतीय मूल्यों को शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए और अवगत करवाया कि विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में आधारभूत पाठ्यक्रम में इस विषय को शामिल किया जाएगा साथ ही अवगत करवाया गया की विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफ़िकेट पाठ्यक्रम चलाए जा रहे है 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय डॉ. एल. एस. सोलंकी ने अपने धन्यवाद भाषण में समस्त ऑनलाइन उपस्थित सहभागियों को धन्यवाद दिया और कहा कि करोना काल में समस्त अकादमिक गतिविधियाँ निरंतर चल रही है और साथ में इस तरहा के विचार विमर्श भी ऑनलाइन माध्यम से निरंतर हो रहे है।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. किशोर जॉन जो कि इस कार्यक्रम के समनवयक भी थे ने किया उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि का परिचय प्रो. रतन सूर्यवंशी जी ने प्रस्तुत किया और स्वागत उद्दभोदन प्रो. विभा मिश्रा जी ने किया । कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग डॉ. प्रशांत सोलंकी का रहा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ “ध्येय वाक्य” और समापन “ कल्याण मंत्र” से किया इस कार्य का निष्पादन डॉ. अर्चना पाण्डेय भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा किया गया ।



दिनाँक 20 मई 2021--भोज वि वि में नैक वेबिनार

Recording(Password: Record@123 )


मिजोरम  केंद्रीय वि वि के व्ही सी प्रो के आर एस सम्बाशिवराव मुख्य अतिथि, डॉ पी के अग्रवाल, ओ एस डी, उ शि  मुख्य वक्ता।     

भोपाल। मध्य प्रदेश भोज मुक्त वि वि में online वेबिनार आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिजोरम केंद्रीय वि वि के व्ही सी प्रो के आर एस सांबा शिवा राव उपस्थित रहें जबकि मुख्य वक्ता डॉ पी के अग्रवाल, ओ एस डी, उ शि मध्य प्रदेश शासन द्वारा वेबिनार का विषय Teaching-Learning & Evaluation with special reference to open universities जानकारी साझा की।

उल्लेखनीय है कि नैक मूल्यांकन के अन्तर्गत यह अत्यन्त महत्वपूर्ण critearea माना जाता है।  वेबिनार समन्वयक डॉ रतन सूर्यवंशी, निदेशक भोज वि वि थे।


मध्यप्रदेश  भोज मुक्त  विश्वविद्यालय भोपाल  में "राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 और व्यक्तित्व विकास विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय  के कुलपति डॉ जयंत सोनवलकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता  की।अपने संबोधन मे डा सोनवलकर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राष्ट्र विकास में महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए। व्यक्तित्व विकास के मद्देनजर विश्वविद्यालय में रामायण पर कोर्स प्रारंभ करने की बात कही।कार्यक्रम के समन्वयक डा. धनराज खण्डाईत प्रोफेसर/ निदेशक थे।डॉ खंडाईत ने वेबीनार के विषय की वर्तमान में  प्रासंगिकता पर व्यापक प्रकाश डाला। एडमिन समन्वयक  विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार  डा. एल. एस. सोलंकी थे।अपने वक्तव्य मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर बल दिया। मुख्य अतिथि  हेप्पीनेस कोर ग्रुप दिल्ली के सदस्य श्री श्रवण कुमार शुक्ल ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020पर विस्तृत प्रकाश डाला।वेबीनार में  अतिथि डा. राजेश श्रीवास्तव निदेशक रामायण केंद्र भोपाल ने रामायण व महाभारत काल की शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला एवं डा. नित्यानन्द श्रीवास्तव प्रोफेसर उत्तर प्रदेश शासन ने प्रायोगिक प्रशिक्षण देकर कार्य कुशलता बढाने का आव्हान किया। वेबीनार मे तकनीकी सहयोग डा. प्रशांत सोलंकी   स्थापना शाखा ने किया।वेबीनार में प्रमुख रूप से डा.एल. पी झारिया, डा.विभा मिश्रा, डा. रजत सूर्यवंशी, डा सतीश जैन, डा. नीलम वासनिक,डॉ मीनाक्षी चौबे ,डॉ संतोष कापसे सहित देश प्रदेश प्राध्यापक शामिल हुए। 

"रोल एंड रेस्पॉन्सिबिलिटीज़ ऑफ़ IQAC /CIQA इन नैक"       Recording-(Password: Record@123)

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन (NAAC) से मूल्यांकन कराने की तैयारी हेतु दिनांक १९ मई २०२१ को 12बजे से वेबिनार का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर की अध्यक्षता में  किया गया| वेबिनार का विषय "रोल एंड रेस्पॉन्सिबिलिटीज़ ऑफ़ IQAC /CIQA इन नैक" पर मुख्य वक्ता शासकीय  हमीदिया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स , भोपाल की प्रो. विनीता सिंह चौधरी ने अपने विस्तृत विचार प्रस्तुत किये जिसमे उन्होंने IQAC के गठन, रोल ऑफ़ कोऑर्डिनेटर, क्वालिटी कल्चर के विभिन्न चरण , फोकस ऑफ़ असेसमेंट , क्वालिटी  कंसर्न फॉर यूनिवर्सिटी , सेल्फ इवैल्यूएशन , SWOC एनालिसिस ,SSR तैयार करना , हितग्राहियों को सुविधाएँ उपलब्ध कराना , प्लानिंग ,एक्शन इत्यादि विभिन्न कार्यों को  क्रियान्वित करने के तरीकों पर प्रकाश डाला साथ ही उतकृष्टता के सोपान पर पहुंचाने हेतु विभिन्न बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में भी विस्त्रित जानकारी दी | कार्यक्रम का संचालन व आयोजन भोज मुक्त  विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ.  अनीता कौशल द्वारा किया गया | अध्यक्षीय उद्भोधन में माननीय कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर ने  बताया कि विश्वविद्यालय  अपने मोटो "शिक्षा को अगम्य तक पहुंचाने" के लिए निरंतर प्रयासरत है | साथ ही बेस्ट प्रैक्टिसेज के अंतर्गत विश्वविद्यालय दूरदर्शन पर वीडियो लेक्चर प्रसारित कोरोना महामारी के पूर्व से ही कर रहा है | एवं विश्वविद्यालय अपने हितग्राहियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है | विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एल . एस . सोलंकी ने धन्यवाद देते हुए नैक की तैयारी हेतु विश्वविद्यालय के सार्थक प्रयासों का उल्लेख किया | 




म.प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल ने आयोजित किया  सी॰बी॰सी॰एस॰ पर वेबिनार  11 May 2021

आज माननीय कुलपति प्रोफ़ जयंत सोलवलकर की अध्यक्षता में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया

विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रोफ़ अजय प्रकाश खरे इतिहास उत्कृष्टता संस्थान भोपाल ने सी॰बी॰सी॰एस॰ के साथ नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समस्त आयामों के बारे में अवगत करवाया साथ ही बताया कि दूरस्त शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविध्यालय मध्या प्रदेश में निर्णायक भूमिका निभा सकता है

प्रोफ़ किशोर जॉन ने अपनी प्रस्तुतिकरण में CBCS को समझते हुए अवगत करवाया की विश्वविध्यालय में सीबीसीएस को कैसे लागू किया जा सकता है और इस हेतु कार्य्योजना प्रस्तुत की

वेबिनार का संचालन प्रोफ़ रतन सूर्यवंशी द्वारा किया गया

कुलसचिव के द्वारा आभार व्यक्त किया और अवगत करवाया कि विश्वविद्यालय में वेबिनार की योजना प्रस्तुत की और कहा की प्रत्येक शिक्षक को तीन वेबिनार करना है इस हेतु विषयों का निर्धारण में कुलपति महोदय का अनुमोदन प्राप्त करलिया गया है शीघ्र ही निर्देश जारी किए जाएँगे

मान कुलपति के द्वारा अवगत करवाया गया की विश्वविद्यालय सीबीसीएस को शीघ्र हाई अपनाएगा साथ यह भी अवगत करवाया कि मध्यप्रदेश में योग्यता विकास और कौशल विकास के पाठ्यक्रमों को विकसित करने में अग्रणी की भूमिका अपना सकता है

वेबिनार के तकनीकी संचालन में डॉ. प्रशांत सोलंकी ने अपना तकनीकी सहयोग प्रदान किया