प्रेस नोटभोज विश्वविद्यालय को सूचना संचार तकनीक पर आधारित डिजिटल विश्वविद्यालय बनाना है- प्रो. संजय तिवारी

भोपाल 13 सितम्बर। मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में नैक पियर टीम के दूसरे दिन टीम द्वारा इंदौर तथा उज्जैन के क्षेत्रीय निदेशक के कार्यालयों एवं अध्ययन केंद्रों का निरिक्षण किया गया। दौरे के तीसरे व अंतिम दिवस की शुरुआत मैं नैक पियर टीम के सदस्यों ने भोज विश्वविद्यालय के कुलपति एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र की निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। तत्पश्चात नैक पियर टीम के 7 शिक्षाविदों ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र- छात्राओं एवं उनके माता-पिता के साथ परिचर्चा की। दिवस के मध्य में नैक टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय परिवार के कर्मठ सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया और विश्वविद्यालय की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु नई दिशा देने हेतु सुझाव भी साझा किये। 

तीन दिवसीय दौरे के अंतिम चरण में नैक तीन के सदस्यों ने क्षेत्रीय केंद्र भोपाल, इन्क्यूबेशन सेंटर और डे- केयर सेंटर, परिसर का भ्रमण कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा सयंत्र, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट तथा विश्वविद्यालय के द्वारा किये गए नवाचारों को देखा। नैक पियर टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया। 

इसके पश्चात् एग्जिट मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे, सम्पूर्ण भोज विश्वविद्यालय परिवार की ओर से नैक सदस्यों का सम्मान कर, उन्हें धन्यवाद दिया गया। तत्पश्चात नैक पियर टीम के अध्यक्ष प्रो. नरेश दधीच द्वारा भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय तिवारी को संपूर्ण तीन दिवसों की सील बंद रिपोर्ट सौंपी। प्रो.दधीच ने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि, नैक की बहुत अच्छी रैंकिंग से हमे शिथिल होने की आवश्यकता नहीं है, और कम रैंकिंग से भी हमे निराश  होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमे विश्वविद्यालय और समाज की सेवा में निष्काम भाव से निरन्तर काम करने की आवश्यकता है । हमें अपने किये गए कार्य और परिश्रम का फल आज नहीं तो कल अच्छा जरूर मिलता है । मीटिंग में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय तिवारी ने कहा कि नैक पियर टीम के सभी मेंबर बहुत ही सौम्य स्वाभाव के धनी और बहुत की ज्ञानी हैं। उन्होंने सभी टीम के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि, पियर टीम के सुझावों पर विश्वविद्यालय अवश्य अमल करेगा। डॉ. संजय तिवारी ने उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारीयों का आवाहन किया कि हमे विश्वविद्यालय को बदलती दुनिया के अनुरूप सूचना संचार तकनीक पर आधारित डिजिटल विश्वविद्यालय बनाना है और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श स्थापित करना है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र की निदेशक डॉ. अनीता कौशल द्वारा किया गया।  

कुलसचिव 

मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय