आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना

आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना

(Information for Your Daughter Our Daughter Haryana Scheme)

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का शुभारंभ हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2015 में हरियाणा राज्य में बालिकाओं के लिए की है।

  • इस योजना के तहत इस योजना का प्रमुख लक्ष्य कन्याओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य तथा बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा अधिसूचित कर दियागया है।

  • इस योजना के तहत कन्या के नाम के पैसे भारतीय जीवन बीमा निगम में लगाई जाएगी तथा ये पैसे कन्या के 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद दी जाएगी।

इस योजना के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना को शुरू 22 जनवरी 2015 के बाद जन्मी 6 कन्याओं की माताओं में से प्रत्येक को 21 हज़ार रूपये का चेक देदिया है।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लक्ष्य.

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत लिंग अनुपात को समान किया जाये।

  • इस योजना के तहत वर्ष 2001 में 1 हज़ार लड़कों पर 927 लड़कियाँ थी। परंतु यह अनुपात 2011 में जाकर 1 हज़ार लड़कों के मुकाबले 919 लड़कियाँ ही रह गयी। इस योजना के तहत सरकार को इस अनुपात को एक समान करना चाहती है।

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत उद्देश्य लड़कियों को पढ़ा कर आत्म निर्भर बनाया जाये। जिसके तहत वे लड़कियाँ किसी के ऊपर निर्भर ना रहे।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के फायदे

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत 22 जनवरी 2015 के बाद जन्मी लड़कियों को भी ये पैसे दिए जायेंगे। परंतु वे लड़कियाँ इस योजना के तहत आनी चाहियें।

  • इस योजना के तहत अगर बाद में कोई दूसरी कन्या जन्म लेती है तो उस कन्या को 5 सालों तक 5 हज़ार रूपये प्रत्येक साल की वित्तीय मदद दी जाएगी।

  • इस योजना के तहत 22 जनवरी 2015 को जन्मी या उसके बाद जन्मी गरीबी रेखा से नीचे या अनुसूचित जाति के परिवारों की प्रथम कन्या 21 हज़ार रूपये प्राप्त करने के पात्र होगी।

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत परिवार की दो से ज्यादा कन्या भी ये पैसे लेने के पात्र होंगी।


आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2021 की पात्रता

  • Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana 2021 का लाभ उठाने के लिए बेटी के माता-पिता को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता की पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद होना चाहिए।

  • बेटी अनुसूचित जाति, जनजाति या फिर बीपीएल श्रेणी की होनी चाहिए।

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता को गर्भवती होने पर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी में पंजीकरण करवाना होगा।



Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana 2021 आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • मूल निवास प्रमाण पत्र


हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • बेटी का जन्म होने पर माता-पिता को नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र जाना होगा।

  • अब आपको वहां से आवेदन फॉर्म लेना होगा।

  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।

  • अब आपको सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।

  • इसके पश्चात आपको यह फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा।

  • ध्यान रहे आपको आवेदन प्रक्रिया जन्म के 1 महीने के अंदर अंदर ही पूरी करनी होगी।

  • आप इस आवेदन फॉर्म को स्वास्थ्य केंद्र में भी जमा कर सकते हैं।


जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.jotriwal.com पर विजिट करे !

Note :- ज्यादा जानकारी के लिए Jotriwal Computers & Type College, 12 Quarter Road, Behind of Yog Sr. Sec School, Near Bala Ji Mandir, New Yog Nagar, Hisar में सम्पर्क करें |