भीम राव अंबेडकर जी को से लोग भगवान की तरह पूजते हैं। तथा जय भीम के नारे लगा कर उनका अभिवादन करते हैं। 14 अप्रैल को उनके जन्मदिन के अवसर पर बहुत सारे आयोजन किए जाते है तथा अंबेडकर जी को याद किया जाता है। तो आज में आप सब लिए Jay Bhim shayari in hindi, Jay Bhim Status for whatsapp in hindi, jai bhim shayari, Jay bhim shayari status, jai bhim hindi status, Jay bhim whatsapp status, jai bhim attitude status, bhim attitude status, bhim whatsapp status, Jay bhim attitude status in hindi आदि लाया हूं।
Jay Bhim Status for whatsapp in hindi
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते हैं,
तेरी करनी पर हम नाज करते हैं,
बदलेगा वक्त और जमाना भी,
जय भीम के उदघोष से यह आगाज करते हैं।
दुनिया में इस तरह कोई महान न हुआ,
ईमानदार तो हुए ईमान ना हुआ,
वैसे तो मसीहा हुए हिंद में बहुत,
अंबेडकर जैसा कोई महान न हुआ।
भीम जी ने हमें बलवान बना डाला,
हट ना सके वो चट्टान बना डाला,
और नए युग की हमें पहचान बना डाला,
और हवा के इन झोको को तूफान बना डाला।।
Jay Bhim Status for whatsapp in hindi
कर गुजर गए वह भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों,
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।
कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो..
गीता कहती हैं हिंदू बनो,
लेकिन मेरे बाबा साहेब का संविधान कहता है कि हिंदू बनो।।
मौत का डर उनको लगता है
जिनके कर्मो में दाग है।
हम तो बाबा साहेब की औलाद है
हमारे तो खून में ही आग है।।
Jay Bhim Status for whatsapp in hindi
दुनिया में इस तरह कोई महान न हुआ,
ईमानदार तो हुए ईमान ना हुआ,
वैसे तो मसीहा हुए हिंद में बहुत,
अंबेडकर जैसा कोई महान न हुआ।
नींद अपनी खोकर जगाया हमको,
आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को,
जमाना कहता है बाबासाहेब आंबेडकर जिनको
लहरें तो उठे ढेर समुन्दर नहीं हुआ,
नेता हुए तो ढेर कलंदर नहीं हुआ,
अंबेडकर के बाद में इतिहास गवाह है,
दुनिया में कोई फिर से ना अंबेडकर हुआ !!
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें 👉-Jay Bhim Status