इब्जा उत्तर प्रदेश के समस्त ज्वैलर्स को अनुराग रस्तोगी का नमस्कार!
साथियों इब्जा उत्तर प्रदेश आप सभी को एक ब्रांडेड ज्वैलर बनाने कि दिशा में अग्रसर है, वर्तमान समय में अपनी इंडस्ट्री में बहुत सारी जटिलताएँ हैं,बहुत से संगठन अलग अलगकार्य कर रहे हैं ,जिनमे आपस में ही समानता नहीं है,मैं आप सभी के साथ और प्रयास से पूरे उत्तर प्रदेश को एक कड़ी में जोड़ने का प्रयास कर रहा हूँ,जिसमें प्रदेश के कई शहरों में हमारे जिलाध्यक्ष सर्राफा व्यवसायियों के हित में कार्य कर रहे हैं। मैं पूरा प्रयास कर रहा हूँ कि आप सबकी परेशानियों को सरकार तक ले जाकर उसका निराकरण करवा सकूं जिसके लिए आप सभी प्रदेश के सर्राफा व्यवसायियों के साथ कि मुझे अत्यंत आवश्यकता है।
14-15 मार्च को मुंबई में आयोजित हुए इंडिया इंटरनेशनल बुलियन समिट IIBS-6 में, इब्जा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग रस्तोगी जी को पूरे भारत में "Outstanding Contribution To IBJA" Award (Best State IBJA Association) से नवाजा गया।इस अवार्ड को अध्यक्ष जी ने पूरी इब्जा यूपी टीम के साथ स्वीकार कर,उत्तर प्रदेश के समस्त ज्वैलर्स बन्धुओं को समर्पित करते हुए उनका धन्यवाद किया।
Amit Goel
U.P. In-Charge
Mo:9897791364
Shubham Verma
U.P. Co In-Charge
Mo:9044946801
Ajay Rastogi
U.P. Co In-Charge
Mo:9450178288
Amandeep Singh
U.P. Co In-Charge
Mo:7752997788