सफेद पानी के इलाज के घरेलू उपाय

आज हम इस ब्लॉग पर बात करेंगे कि सफेद पानी क्या होता है और यह किस तरह की समस्या है उसको ठीक कैसे किया जा सकता है महिलाओं की योनि में से बदबूदार पानी यहां श्वेत पदार्थ निकलना या ल्यूकोरिआ

इसको सफेद पानी कहा जाता है यह स्त्रियों का एक रोग है जिससे महिला की योनि में से सफेद धात गाढ़ा बदबूदार पानी निकलता है

महिलाओं में श्वेत प्रदर रोग आम बात है. इसका उपचार बहुत ही जरुरी होता है. कई महिलाएं सफ़ेद पानी के इलाज के लिए एलोपैथी और होम्योपैथी दवा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज के इस पोस्ट में आप लोगों को पतंजलि सफेद पानी की दवा के बारे में बताने वाले हैं. पतंजलि में कई दवा है जो ल्यूकोरिया यानी श्वेत प्रदर की समस्या में काम आती है. पतंजलि की दवाएं आयुर्वेदिक होती है जिसके दुष्प्रभाव भी बहुत ही कम होते हैं.

सफेद पानी के इलाज में पतंजलि की दवाई बहुत ही कारगर हथियार है पतंजलि द्वारा निर्मित सफेद पानी की बहुत सारी दवाइयां है जो कि आज बाजारों में उपलब्ध है इनका सेवन करके आप सफेद पानी की बीमारी से आराम पा सकते हैं और पतंजलि की दवाइयां पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता

सफेद पानी की दवाई पतंजलि

नीचे कुछ पतंजलि की दवाओं के नाम बताए गए हैं जिनका सेवन करके आप सफेद पानी का इलाज पा सकते हैं

  • पतंजलि प्रदरसुधा सिरप

  • पतंजलि उशिरासव

  • पतंजलि अशोकारिष्ट सिरप

  • पतंजलि प्त्रंगासव

पतंजलि प्रदरसुधा सिरप

यह एक तरह का सिरप है जो कि सफेद पानी के लिए एक रामबाण इलाज है अगर महिलाओं में सफ़ेद पानी की समस्या है या किसी अन्य यौन स्त्राव होता है तो यह दवा इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. इस दवा के निर्माण के लिए लगभग 7 आयुर्वेदिक द्रव्यों का इस्तेमाल किया गया है

पतंजलि उशिरासव

यह दवा क्लासिकल आयुर्वेदिक फार्मूलेशन है. यह दवा महिलाओं में होने वाले असामयिक स्राव के उपचार एवं शरीर की उष्णता को कम करनेके लिए प्रयोग में ली जाती है.यह पतंजलि द्वारा बनाई गई एक आयुर्वेदिक दवा है यह भी सफेद पानी का इलाज के लिए बहुत कारगर हथियार है

पतंजलि अशोकारिष्ट सिरप

सफ़ेद पानी के इलाज के लिए अशोकारिष्ट का इस्तेमाल भी आयुर्वेदिक वैद्यों द्वारा प्रमुखता से किया जाता है. यह दवा महिलाओं में कमजोरी और दुर्बलता को दूर करती है.यह महिलाओं में होने वाले सफ़ेद एवं लाल स्राव, अनियमित माहवारी, पेट दर्द आदि में काम आती है.

पतंजलि प्त्रंगासव

यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका निर्माण 23 आयुर्वेदिक द्रव्यों एवं रस आदि को मिलाकर किया गया हैमहिलाओं में अत्यधिक रक्तस्राव, सफ़ेद पानी की समस्या एवं बुखार आदि में इसका प्रयोग प्रमुखता से किया जाता है.

निष्कर्ष

ऊपर हमने इस आर्टिकल में यह बताया कि यदि आपको सफेद पानी की समस्या है तो आप इन पतंजलि की दवाइयों का इस्तेमाल करके आप अपनी सफेद पानी की बीमारी को दूर कर सकते हैं और यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ता.