"ऐन ऐपिटैफ" दिल को छू जाने वाली एक लघु कविता हैं | जिसे विश्व प्रसिद्ध कवि वालटर दी ला मेयर के द्वारा रचित किया गया हैं | इस प्रेमभरी कविता में कवि हमलोगो को पश्चिम देश की एक सबसे सुन्दर युवती के बारे में बताते हैं | जो इस संसार में नहीं रही |
वह इतनी सुंदर युवती थी, जो शायद ही पश्चिम देश में कभी जन्म ली होगी | कवि ख़ास क़ब्र की ओर इंगित करता है और कहता है की यह वही मकबरा है, जिसमें मेरी प्यार लेटी हुईं है |
कवि अपने प्रेमिका को दिलो-जान से प्यार करता था | इसलिए कवि उसके मौत का ख़बर सुनकर फ़ुट-फ़ुट कर रोने लगा | जब कभी उसकी प्रेमिका की याद उसे सताता था, कवि उसके मकबरा के समीप जाया करता था और उसके मकबरा के बगल में बैठा करता था जहाँ उसके प्यार को लेटाया गया था | इसलिए कवि कहना चाहता है कि यदि कोई प्रेमी किसी को तहे दिल से प्यार करता हो तो उसे कभी भी अकेला ना छोड़े |