iPhone का नाम सुनते ही दिमाग में एप्पल कंपनी के शानदार प्रोडक्ट की इमेज बन जाती है। पर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पहली मोबाइल डिवाइस जिसे iPhone नाम दिया गया था, वो एप्पल ने नहीं बल्कि सिस्को कंपनी(cisco company) ने बनाई थी। उसका काम बिना कंप्यूटर प्रयोग किए स्काइप की voice functionality को use करना था।
इस डिवाइस के आने के 22 दिन बाद एप्पल ने अपने iPhone की घोषणा की थी, जिस पर Cisco ने कोर्ट केस भी किया था पर आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट (out of court settlement) में दोनों कंपनी इस नाम को यूज करने के लिए राजी हो गई।