मैडम क्यूरी की मौत का रहस्य
मॉडर्न फिजिक्स की मदर कही जाने वाली महान वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का नाम आपने जरूर सुना होगा।
उन्हें उनके द्वारा रेडियो एक्टिव ( radio active ) पदार्थों पर किए गए शोध प्लोनियम ( polonium ) तथा रेडियम ( radium ) की खोज के लिए जाना जाता है ।
लेकिन शायद आप यह ना जानते हो कि रेडियोएक्टिव एलिमेंट्स (radio active elements) में उनकी रूचि ही उनके मरने का कारण बनी । एक्सपोज़योर टू रेडियो एक्टिविटी ( exposure to radioactivity ) की वजह से उन्हें अप्लास्टिक एनीमिया नामक बीमारी हो गई जिसने उनकी जान ले ली।
यहां तक की radiation ने उनके कपड़ों, फ़र्नीचर और किताबों को भी नुकसान पहुंचाया। उनके मरने के 100 साल बाद भी उनकी चीजें radioactive है और उन्हें lead box में रखा गया है और अगले 1500 सालों तक उन्हें ऐसे ही रखा जाएगा।