सुपरमैन का नाम सुनते ही हवा से बातें करने वाले सुपर हीरो की इमेज माइंड में बन जाती हैं। पर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जब 1938 में इस कैरेक्टर को क्रिएट किया गया था तो उसके पास उड़ने की शक्ति नहीं थी। ऐसे में वह ऊंची ऊंची इमारतों को तो जम्प कर लेता था पर अगले ही पल उसे जमीन पर आना पड़ता था।
बाद में 1940 में जब एक कार्टून शो के एनिमेटर्स में सुपरमैन को लेकर कार्टून बनाना चाहा। तो उन्हें जेपिंग सुपरमैन बनाने के लिए बार-बार घुटनों को मोड़कर स्केच ड्राॅ करना पड़ता था जो काफी डिफिकल्ट था।
ऐसे में डिसाइड किया गया कि सुपरमैन के पास उड़ने की शक्ति होगी और उसे बार-बार जमीन पर नहीं आना पड़ेगा। इससे सुपरमैन को नई शक्ति भी मिल गई और एनिमेशन भी स्मूथ बन पाया।