मानद-सदस्य, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई| (वर्ष १९९४ - १९९६)
महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई द्वारा : विविध विधाओं के पुरस्कारों के लिए आमंत्रित पुस्तकों के परीक्षण हेतु परीक्षक के रूप में नियुक्ति | ( वर्ष २००१ -०२ से वर्ष २००४ -०५ तक )
RAMON MAGSAYSAY AWARD FOUNDATION : Manila, Philippines द्वारा विविध क्षेत्रों में असाधारण कार्य करनेवाले व्यक्तियों को प्रतिवर्ष प्रदान किए जानेवाले अंतररार्ष्ट्रीय पुरस्कारों हेतु उपयुक्त व्यक्ति नामित करने के लिए Magsaysay Award Nominator के रूप में नियुक्ति | ( वर्ष १९९९ से वर्ष २००४ तक )
केंद्रीय हिंदी निदेशालय ( मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार) : नई दिल्ली की हिंदीतर-भाषी लेखकों द्वारा हिंदी में लिखित पुस्तकों को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान करने की योजना के अंतर्गत गठित पुस्तक मूल्यांकन-समिति में सदस्य के रूप में मनोनयन| (वर्ष २०१२ )
आचार्य आनंदऋषि साहित्य पुरस्कार : हैदराबाद में हिंदीतर- भाषी हिंदी लेखक को सृजनात्मक लेखन के लिए दिया जानेवाला ३० वां 'आचार्य आनंद ऋषि साहित्य निधि सम्मान'| (वर्ष २०२१ )
३० मिनट के छह नाटक
अनेक कहानियाँ तथा लघुकथाएं
वार्ता विविध अवसरों पर प्रसारित